TheVoiceOfHind

फर्जी वोटिंग पर BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, उपचुनाव नहीं...


मायावती ने EVM पर सवाल उठाते हुए कहा- इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बसपा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है।


BSP Supremo: यूपी के उप चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया हैं कि जब तक फर्जी मतदान रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तब तक बसपा कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। इसके साथ ही मायावती ने EVM पर सवाल उठाते हुए कहा- इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बसपा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है।

the voice of hind- फर्जी वोटिंग पर BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, उपचुनाव नहीं..

बसपा सुप्रीमो ने किया ऐलान

आपको बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहले बैलेट से फर्जी मतदान होते थे अब यह ईवीएम से भी होने लगा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उपचुनाव ही नहीं लड़ेंगे। बाकी चुनाव में भाग लेंगे।

फर्जी वोटिंग पर बसपा का सख्त कदम

बसपा प्रमुख मायावती का कहना है, "यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में डाले गए वोटों और कल आए नतीजों पर आम चर्चा हुई है। हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि जब तक देश का चुनाव आयोग देश में फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक हमारी पार्टी देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

पहले भी देश में सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने के लिए फर्जी बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था और अब ईवीएम के जरिए भी ऐसा किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। इतना ही नहीं, यह काम देश में काफी खुलेआम हो रहा है, खासकर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के साथ-साथ उपचुनावों में और हमें हाल ही में यूपी में हुए उपचुनावों में इसका खूब नजारा देखने को मिला और इस बार महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए हुए आम चुनावों में भी इसको लेकर काफी आवाजें उठ रही हैं। यह हमारे देश में लोकतंत्र के लिए भी बहुत बड़ी खतरे की घंटी है..."

खास आपके लिए

बड़ी खबरें