पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
हम सभी जानते है कि देश की आबादी का हिस्सा किसानी और खेती के भरोसे से अपना जीवन व्यतीत करते हैं।
![](https://api.thevoiceofhind.com/storage/uploads/13otQhYJogZXoMKEiSFLbRUOf-the voice of hind- PM Kisan Yojana 19th Installment_ These farmers will not get money (1)_11zon.webp)
PM Kisan Yojana Benefits: किसानों के लिए पीएम किसान योजना काफी लम्बे समय से चल रही हैं। वहीं इस बार अनुमान लगाया जा रहा हैं कि पीएम किसान योजना का लाभ कुछ किसानों को नहीं मिलेगा ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कहीं आपका भी तो इस लिस्ट में नाम तो नहीं हैं।
Read More: दिल्ली CM का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, BJP के साथ है सांठगांठ
किसानों के लिए सरकार की योजना
आपको बताते चले कि भारत सरकार देश के लिए कई योजनाएं लेकर आई है वहीं बात करें किसानों की तो मोदी सरकार ने किसानों के हित में पीएम किसान योजना लेकर आई थी जिसकी अगली किस्त भी आने वाली हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि देश की आबादी का हिस्सा किसानी और खेती के भरोसे से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। वहीं देश के कई किसान आज भी खेती के जरिए ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं जिस लिए किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए साल 2019 में भारत सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।
![the voice of hind- पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा](https://www.digitalindiagov.in/wp-content/uploads/2022/01/pm-kisan-gov-in-1.jpg)
इन किसानों को नहीं मिलेगी 19वीं किस्त
इस योजना के तहत सरकार देश के करोड़ों किसानों को लाभान्वित करती है, इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। जो चार-चार महीनों के अंतराल पर दो हजार की किस्तों में भेजे जाते हैं। वहीं अभी तक सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की अब तक कुल 18 किस्तें सरकार की तरफ से किसानों को भेजी जा चुकी हैं, वहीं अब किसानों को सरकार की 19वीं किस्त का इंतजार हैं, मगर कुछ लोगों को सरकार की इस 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकता हैं।
यह लाभ उन ही किसानों को नहीं मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई हैं। वहीं 19वीं किस्त से पहले सरकार की ओर से सभी किसानों को सूचना जारी कर दी गई थी कि जिन किसानों ने अब तक की ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं करवाई है। उन किसानों के नाम लाभार्थी की सूची से काट दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन किसानों ने भू सत्यापन का काम भी नहीं करवाया है, उनके नाम भी लाभार्थी की सूची से काट दिए जाएंगे। ऐसे में आप भी सरकार की 19वीं किस्त पाने के लिए दोनों कामों को पूरा करवा लें। नहीं तो फिर आपका नाम भी पीएम किसान योजना में मिलने वाले लाभ की सूची से हटा दिया जाएगा।
![the voice of hind- पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा](https://www.blackeyetech.in/wp-content/uploads/2024/12/PM-Kisan-Yojana-.jpg)
ये है जरूरी नियम
- पीएम किसान योजना का फायदा लेने वाले किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
- यह नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होंगे तभी किसान योजना के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) करवा पाएंगे।
- यह केवाईसी ओटीपी (OTP) आधारित होता है।
- केवाईसी तभी होगी जब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- मोबाइल नंबर को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा।
- योजना के लिए OTP मोबाइल नं. पर मिल सकेगी।
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- ‘Update Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन या आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें।
- जिससे उनके खाते में सीधे राशि का ट्रांसफर हो जाएगी।