PM मोदी ने संसद में गांधी परिवार और सपा नेताओं पर किया वार, खोली सारी पोल
आजादी के 75 साल के बाद देश में 16 करोड़ से ज्यादा घरों में नल का कनेक्शन नहीं था. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल-से-जल देने का काम किया है।
_11zon.webp)
PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा हैं। इसके साथ ही संसद में बोलते हुए विपक्ष से ओबीसी और एससी-एसटी जातियों के मसले पर दो सवाल पूछते हुए कहा- “क्या कभी SC समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं, मुझे बताएं कि क्या कभी ST समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं?”
पीएम का विपक्ष पर निशाना
आपको बतादें कि पीएम के ये सवाल देश की जनता से पूछे गए थे मगर निशाना विपक्ष पर साधा गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा- उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेश नीति पर ऐसे ही बात कर देते हैं, ताकि वे परिपक्व दिखें, भले ही उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी न हो। वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- “कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है।
पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें – हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है।”
बताते चले कि पीएम के सवाल पूछते समय जब संसद टीवी का कैमरा राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी सदस्यों की ओर घूमा तब कैमरे ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के सांसदों का चेहरा दिखाया। जिसमें चेहरे पर कसमसाहट थी, मानों कुछ कहना चाह रहे हों पर कह नहीं पाए।
पीएम का कांग्रेस और गांधी परिवार निशाना
पीएम ने राजीव गांधी, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक पर निशाना साधा। जैसा कि हम सभी वर्तमान संसद में नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य हैं। जिसको लेकर पीएम ने कहा एक परिवार से कई सांसद! राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी लोकसभा सांसद हैं। दोनों की मां सोनिया गांधी अप्रैल 2024 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं।
उन्होंने राजीव गांधी की वो बात दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक रुपया जाता है तो सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा- बहुत गजब की हाथ की सफाई थी। आखिर ये पैसा जाता कहां था? 15 पैसे किसे मिल रहे थे ये हर कोई समझ सकता है…उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक एक ही पार्टी थी। हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए’...
इसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया था। पीएम मोदी ने विदेश नीति पर राहुल गांधी के दिए बयान पर पर भी हमला बोला। कहा-लोग विदेश नीति पर बोलते हैं ताकि पढ़े लिखे लग सकें।
गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जब राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें यह अभिभाषण कैसा लगा तो उन्होंने इसे बोरिंग बताया था। इसी पर पीएम मोदी ने कहा, जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब भी लोग बोलते हैं और ज्यादा हताशा में भी ऐसे बयान देते हैं। पीएम मोदी ने एआई को लेकर राहुल के सवाल का भी जवाब दिया। कहा- मेरे लिए सिंगल AI नहीं डबल AI है।
परिवार के सदस्य लोकसभा सांसद
वहीं, अखिलेश कन्नौज तो उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं। अखिलेश के चचेरे भाई, धर्मेंद्र यादव पिछले साल आजमगढ़ से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। अखिलेश के चाचा शिवपाल के बेटे, आदित्य यादव भी लोकसभा में हैं और बदायूं सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पैसे का इस्तेमाल देश बनाने में किया- PM
पीएम मोदी ने कहा- पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल बीत गए, करोड़ों रुपये बचाए गए, जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया। हमने कई कदम उठाए हैं। बहुत सारा पैसा बचाया है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल ‘शीशमहल’ बनाने में नहीं किया है, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने में किया है। "पहले अखबारों के हेडलाइन हुआ करते थे, "इतने लाख के घोटाले...इतने लाख के घोटाले...". मगर 10 साल हो गए। घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं जो जनता जनार्दन की सेवा में लगाए गए हैं।"
हमने जनधन, आधार की जैन ट्रिनिटी बनाई और डीबीटी से देना शुरू किया और हमारे कार्यकाल में 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में जमा किए। पीएम मोदी ने कहा- एक पिछली सरकार थी। 10 करोड़ लोग जिनका भारत में जन्म भी नहीं हुआ, वे योजनाओं का फायदा ले रहे थे। हमने इनको हटाया और असली लाभार्थियों को खोज-खोज के लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया। पीएम मोदी ने कहा- हम जहर की राजनीति नहीं करते।
पीएम का राहुल को सुझाव
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुझाव दिया कि वह 'जेएफके फोर्गोटेन क्राइसिस: तिबत', 'द सीआईए एंड द सिनो-इंडियन वॉर' किताबों को पढ़ें। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी तब की है, जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में विदेश नीति पर बात की। मोदी ने कहा- कुछ लोग विदेश नीति पर ऐसे ही बोल देते हैं, चाहे उन्हें इसके बारे में गहरी जानकारी न हो और चाहे इससे देश को कुछ भी नुकसान हो। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि (देश के पहले प्रधानमंत्री) जवाहर लाल नेहरू के समय विदेश नीति के नाम पर एक तरह का खेल हुआ था।
आजादी के 75 साल के बाद देश में 16 करोड़ से ज्यादा घरों में नल का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल-से-जल देने का काम किया है।