प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मोहर
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ संगम का आज 10वां दिन हैं। वहीं करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगाने गंगा जी के तट पर जा रही हैं वहीं आज बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ के संगम में आस्था भरी डुबकी लगाई हैं। इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र में कैबिनेट की बैठक भी की हैं।
आस्था की डुबकी के साथ हुई बैठक
आपको बता दें कि प्रयागराज स्थित महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता भी की जिसमें राज्य के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इसमें कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगी हैं।
बताते चले कि सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों संग त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई साथ ही आयोजित कैबिनेट बैठक में सीएम योगी संग मौजूद 54 मंत्री भी बैठक करके प्रदेश के विकास के लिए अहम फैसले लिए।
जानें किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
आपको बतादें आज यानी की बुधवार को यूपी के प्रयागराज में आयोजित बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूरा मंत्रीपरिषद मौजूद रहा। इस दौरान बैठक में प्रयागराज के विकास पर चर्चा की गई। जिसमें कई निवेश प्रस्ताव आए। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 सेंटर ऑफ इनोवेशन, आविष्कार और प्रशिक्षण स्थापित किए जाएंगे।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं, इसे नवीनीकृत किया जाएगा। अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है।”
प्रस्ताव पर लगी मोहर
- सबसे महत्वपूर्ण विंध्य एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
- 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। ये मेडिकल कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज में बनेंगे।
- इसके अलावा 3 नगर निगमों के बांड जारी होंगे, इनमें प्रयागराज, आगरा और वाराणसी शामिल हैं।
- युवाओं के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
- प्रयागराज और चित्रकूट में नया डेवलपमेंट रीजन विकसित किया जाएगा।
- मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव भी कैबिनेट पास किया है।