रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं पास को भी मिलेगा रेलवे नौकरी का मौका
वहीं नए नियमों की मानें तो रेलवे की इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स दसवीं कक्षा पास या आईटीआई डिप्लोमा धारक
_11zon.webp)
RRB: रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल (पूर्ववर्ती ग्रुप-डी) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। जिसमें अब रेलवे की परीक्षा के लिए कुछ कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। तो आइये जानते है कि रेलवे भर्ती में अप्लाई होने वाले नए नियमों के बारें में...

ये कैंडिडेट्स कर सकेंगे आवेदन
आपको बताते चले कि भारतीय रेलवे ने लेवल-1 (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील देने का निर्णय लिया है, वहीं नए नियमों की मानें तो रेलवे की इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स दसवीं कक्षा पास या आईटीआई डिप्लोमा धारक या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद NCVT(एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र NAC(एनएसी) धारक लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
Read More: दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, केजरीवाल ने किया पलटवार
बताते चले कि इससे पहले आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करना और साथ ही एनसीए या आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य था। मगर ने नए नियमों के लागू करते हुए बोर्ड की ओर से दो जनवरी को सभी रेलवे जोन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को रद्द करते हुए यह निर्णय लिया गया।

बोर्ड द्वारा जारी निर्देश
आपको बताते चले कि बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की मानें तो पत्र में कहा गया- ‘‘बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब से सभी लेवल-1 पदों पर होने वाली भर्ती (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) भविष्य की सभी भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया एनएसी होगी।’’ लेवल-1 के तहत विभिन्न विभागों में सहायक, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर जैसे महत्वपूर्ण पद होते हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।