फेवरेट कपड़े से छटपट करें Ink रिमूव, आपने यह टिप्स
हमारी लाइफ में आपने कई बार देखा होगा कि लोग को कपड़े पर Ink (इंक) का दाग लग जाता है, कभी-कभी तो ऐसा होता है कि सफेद कपड़े में इंक का दाग लग जाता...
Lifestyle : हमारी लाइफ में आपने कई बार देखा होगा कि लोग को कपड़े पर Ink (इंक) का दाग लग जाता है, कभी-कभी तो ऐसा होता है कि सफेद कपड़े में इंक का दाग लग जाता है या फिर कभी अपने ही फेवरट कलर के कपड़े में पेन का इंक का दाग लग जाता है, जिस कारण फिर इंक लगे कपड़े को पहने नहीं पाते है, तो आइये आज आपको ऐसा तरीका बताते है जिससे कि आप पेन के इंक के दाग से छुटकारा पा जाएंगे और अपनी पंसदीदा कपड़े से इंक का दाग हटाकर कपड़े पहन सकेंगे।
जानें इंक रिमूव का तरीका
जैसा कि सभी जानते है कि कपड़ों पर लगा इंक का दाग होता तो बस हल्का है, मगर आसानी से छुटता नहीं, लोग इसे साफ करने के लिए गर्म पानी, नींबू और बेकिंग सोडा सहित न जाने कितनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह वैसे ही रह जाता है ऐसे कुछ होम टिप्स से दाग से छुटकारा पाया जा सकता है।
नेल पेंट रिमूवर
अपने पंसदीदा कपड़े से इंक का दाग साफ करने के लिए सबसे सही तरीका है नेल पेंट रिमूवर। आप नेल पेंट रिमूवर से इंक के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। कोई भी एसीटोन-आधारित नेल पेंट रिमूवर स्याही के दाग हटाने में आपकी मदद कर सकता है। आप इसका उपयोग स्याही के दागों को खत्म करने के लिए आसानी से कर सकते हैं। बस ध्यान दें कि इसका प्रयोग ऊनी कपड़ों पर ना करें क्योंकि उस पर यह काम नहीं करता हैं।
ईट विनेगर + कॉर्नस्टार्च
इंक को साफ करने के लिए विनेगर और कॉर्नस्टार्च का पेस्ट दाग पर लगाएं और धीरे-धीरे रगड़ें, इसके बाद पेस्ट को पूरी तरह सूखने दें और फिर कपड़े को धो लें।
हेयरस्प्रे
इंक के दाग को साफ करने के लिए आप हेयरस्प्रे का यूज कर सकते है, हेयरस्प्रे में एल्कोहल होता है जो दाग को घोल देता है। इसका यूज करते समय आपको कपड़ों के नीचे टिश्यू रखना होंगा और उस जगह पर हेयरस्प्रे को धीरे से स्प्रे करना होगा। इसके बाद साफ टिश्यू का उपयोग कर दाग पर थपथपाए, जब तक कि आपका धब्बा गायब न हो जाए।