SBI PO की निकली भर्ती, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम डेट को बढ़ा दी हैं।
SBI PO Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं। असल में बैंक में बंपर पदों पर भर्ती निकली हैं। जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2025 हैं।
PO भर्ती की बढ़ी तारीख
आपको बताते चले कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम डेट को बढ़ा दी हैं। जिसके बाद बैंक की जॉब रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले की तारीख 16 जनवरी 2025 निर्धारित थी, जिसको बदलाव करके तिथि को आगे बढ़ा दिया गया हैं। इस बदलाव से उन अभ्यर्थियों को बड़ा अवसर मिला है, जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे। प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर फरवरी 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और चरण 1 की परीक्षा 8 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन के समय रखे ध्यान
जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके साथ ही आवेदन के दौरान सही जानकारी भरने और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है, क्योंकि गलत जानकारी के कारण आवेदन रद्द हो सकता है। इसके साथ ही एसबीआई पीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल
- SBI ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 600 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
- जनरल वर्ग के 240 पदों की वैकेंसी निकाली है।
- ओबीसी के 158 पदों की वैकेंसी निकाली है।
- ईडब्ल्यूएस के 58 पद की वैकेंसी निकाली है।
- एससी के 87 पद की वैकेंसी निकाली हैं।
- एसटी के 57 पद भरे जाएंगे।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता। जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 30.04.2025 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01.04.2024 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थियों का जन्म 01.04.2003 के बाद और 02.04.1994 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
जानें कैसे करें अप्लाई
- अप्लाई करने के लिए पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- इसके बाद "Career" लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- फिर अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद SBI PO 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
- एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
- फिर आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन को क्रॉस चेक करें और सबमिट करें।
- आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करें।
- भविष्य के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रखें।