TheVoiceOfHind

शीतकालीन सत्र में योगी की दहाड़ ने बंद की विपक्ष की आवाज, दंगाइयों की हुई नींद हाराम


सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए और लगाए गए आरोपों का विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देते हुए संभल हिंसा का मुद्दा सदन में उठाया


UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session)  सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हो गया हैं। सत्र के पहले दिन ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए और लगाए गए आरोपों का विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देते हुए संभल हिंसा का मुद्दा सदन में उठाया और सीएम योगी ने कहा- एक भी पत्थरबाज जिसने पत्थर फेंककर संभल का माहौल खराब किया है वो बच नहीं पाएगा।

सत्र में उठा संभल का मद्दा

आपको बतादे कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। वहीं सत्र के पहले दिन सोमवार को औपचारिक कार्य जैसे अध्‍यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा गया और विधायी कार्य निपटाए जाना था,

 इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबरनामा का जिक्र करते हुए संभल को लेकर बड़ा दावा किया, और शीतकालीन सत्र के दौरान संभल पर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद का मामला इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसका मुद्दा शीतकालीन सत्र में भी उठा। उसी दौरान पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ने अपनी बात रखी। समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक महबूब अली, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना ने अपनी बात रखी। 

जिसके बाद यूपी सीएम योगी ने भी मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए सीएम ने सदस्यों को बाबरनामा पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'बाबरनामा' भी यह कहता है- हर मंदिर को तोड़कर एक 'ढांचा' खड़ा किया गया।

संभल हिंसा को कैसे दिया गया अंजाम

वहीं सीएम के बोलने के बाद संभल में दंगाइयों और पत्थरबाजों की नींद हराम हो गई होगी। सीएम योगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था 21 नवंबर से सर्वे शुरू हुआ और दो दिन बाद 23 नवंबर को जुम्मे की नमाज के पहले और जुम्मे की नमाज के बाद संभल में जो तकरीरें दीं गईं उसके बाद वहां का माहौल खराब हुआ। पूरी योजना के साथ संभल में सुनियोजित हिंसा को अंजाम दिया गया।

वहीं संभल में हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा- 'जो मंदिर 1978 से बंद था वो मंदिर आज तक खोलने नहीं दिया इन लोगों ने जो वहां बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है। वहां पर 22 कूएं किसने बंद किए थे? इन 22 कुओं को भी वहां पर बंद किया गया था और वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया? 

ये पत्थरबाज कौन थे? एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है और इतना याद रखना जिसने पत्थरबाजी की होगी, जिसने माहौल खराब किया होगा उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है...एक भी नहीं बचेगा।'

संभल में होगा श्री विष्णु का अवतार

सीएम ने कहा- नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि वहां की स्थिति ऐसी है कि अगर मंदिर आ भी जाए तो क्या मंदिर बन जाएगा। मैं कहता हूं यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है। आपने तो श्रेष्ठ बाह्मण कुल में जन्म लिया है, आप तो भारत की पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं। हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा, और यह तो केवल सर्वे की बात थी।

संभल जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर सीएम योगी ने सदन में विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि 'सूरज, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा कर नहीं रख सकता है।'ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है।' भारत की एक विरासत है, सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है। ये केवल सर्वे की बात थी, जिलाधिकारी का जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड, इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें।

दूध का दूध और पानी का पानी होगा

संभल में मिले 400 साल पुराने मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा- 'जो मंदिर 1978 से बंद था वो मंदिर आज तक खोलने नहीं दिया इन लोगों ने जो वहां बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है। वहां पर 22 कूएं किसने बंद किए थे? इन 22 कुओं को भी वहां पर बंद किया गया था और वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया? ये पत्थरबाज कौन थे? एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है।'

सीएम योगी ने आगे कहा- 'हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम जूडिशियल कमीशन बनाएंगे एक्ट के अंतर्गत ही कमीशन बना हुआ है। माननीय कमीशन की रिपोर्ट सदन में भी आएगी और दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।' सीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर जिलाधिकारी, एसपी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे के कार्य को संपन्न करना।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें