देश दुनिया

सपा अध्यक्ष का भागवत को तंज, बोले- कंस जैसा होगा बीजेपी का हर्ष

UP News: यूपी में इन दिनों मस्जिदों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ हैं कहीं सर्वे को लेकर तो कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों के मिलने को लेकर… जहां एक तरफ संभल के शाही जामा मस्जिद में सर्वे चल रहा है और दूसरी तरफ जौनपुर की अटाला मस्जिद में सर्वे की मांग की जा रही है। वहीं संभल, अलीगढ़, कानपुर, बंदायू, बरेली और गाजियाबाद में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है, जिसके बाद खुदाई की प्रक्रिया शुरू है। इन सब मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं।

the voice of hind- सपा अध्यक्ष का भागवत को तंज, बोले- कंस जैसा होगा बीजेपी का हर्ष

Read More: केंद्र सरकार ने चुनाव नियमों में किए बदलाव, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

सपा अध्यक्ष का भागवत को तंज

बतादें कि यूपी की योगी सरकार पर सपा पार्टी लगातार वार-वार पर करती जा रही है इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- वो विचारधारा बीजेपी के लिए अंडरग्राउंड काम करती है, सुरंग खोदकर काम करती है। उन्हें ये बात बीजेपी को समझानी चाहिए, अगर वे एक फोन भी मुख्यमंत्री को कर दें तो कोई भी सर्वे और कोई भी ऐसा विवाद नहीं होगा। ये तमाम स्टेटमेंट इसलिए आ रहे हैं क्योंकि वे राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं।

स्वर्गीय मुलायम सिंह की प्रतिमा किया अनावरण

बताते चले यह सारा तंजों का सिलसिला चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा में चौधरी चरण सिंग्घ जयंती समारोह में हिस्सा लेने के दौरान अखिलेश यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा अनावरण किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव के साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव और बंदायू सांसद आदित्य यादव भी मौजूद थे। चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा – दिल्ली बॉर्डर पर किसान भूख हड़ताल पर है, उसकी किसी को कोई चिंता नहीं है, वह जिंदा रहेंगे कि नहीं रहेंगे। आज समस्या क्या है? आज किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आज हम और आप चौधरी चरण सिंह को याद कर रहे हैं और किसानों की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है।

कंस जैसा होगा बीजेपी का हर्ष

इसके साथ ही कवि सम्मलेन में अखिलेश यादव ने कहा – जो सत्ता में होता है, वह तानाशाह होता है, महाभारत में भी और रामायण में भी ऐसा ही हुआ है। रामायण में रावण तानाशाह था, महाभारत में कंस का क्या हर्ष हुआ, ऐसा ही हर्ष बीजेपी का होगा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा – जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे हैं।

इसके साथ ही मस्जिद सर्वे को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा- भाजपा अपना राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, यह उनका अंडरग्राउंड मामला है। इसके साथ ही यूपी में खुदाई में मंदिरों के मिलने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा – ये यूं ही खोदते-खोदते अपनी सरकार भी एक दिन खोद लेंगे।

यूपी सरकार संविधान के रास्ते पर नहीं

जितने भी गलत काम आज यूपी में हो रहे हैं, उसके पीछे भाजपा के नेता हैं, जहाँ भी जमीनों का कब्ज़ा हो रहा है, उसमें भाजपा के नेता हैं। अगर आप नमकीन-पॉपकॉर्न खरीदोगे तो 12% GST है और मीठे पर 18% GST है। आज सुनने को मिला है बैंक लॉकर से चोरी हो गई, कानपुर के लॉकर से ले गए लोग, ये सरकार संविधान के रास्ते पर नहीं है।’

सरकार लोकतंत्र के लिए नहीं एक तंत्र पर कार्य कर रही है। लखनऊ में बैंक लूट पर अखिलेश यादव ने कहा कि अपराध अब प्रदेश में बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *