सपा का सीएम पर हमला: कुत्ते वाले बयान पर CM की कुर्सी पर खतरा
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा - जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती
UP Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानि की गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर गए थे, जहां यूपी सीएम ने मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अयोध्या को 1004 करोड़ रुपये की सौगात दी हैं। वहीं करोंडों रुपये की सौगात के साथ ही सीएम ने जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा - जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। ऐसे में कुत्ते वाले बयान के बाद से सियासी हलचल तेजी हो गई हैं, जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से भी पलटवार शुरू हो गया है।
सपा पर लगा घोटाले का आरोप
आपको बताते चले कि अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए रेप की घटनाओं और भू-माफियाओं का जिक्र करते हुए सपा पार्टी पर जमकर वार किये। इस दौरान सीएम ने अयोध्या को करोंडों की सौगात दी, वहीं सपा पर वार के दौरान सीएम बोले- जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं।' वहीं सीएम ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा - जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है, वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।
सपा मुखिया ने किया पलटवार
ये वार पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद इसके जवाब में सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए बीजेपी का बीना नाम लिए निशाना साधा हैं। पोस्ट में सपा मुखिया ने लिखा कि "अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है, इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है। सबको सन्मति दे।"
सीएम को बीजेपी कुर्सी से हटा रही- सपा
बताते चले कि इससे पहले भी सपा नेता आईपी सिंह ने भी सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- “मुख्यमंत्री योगीजी अयोध्या में आज भी जहाँ दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया था। जलन तो आपके कलेजे में मोदीजी और अमित शाह की वजह से हो रही है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ओछी नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने का प्रमाण है।”
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind