सुख-समृद्धि के साथ धन-धान्य से होना है मालामाल, तो ऐसे करें श्री-हरी को प्रसन्न
इनका पूजन-अराधना करने मात्र से भक्तों को धन, सुख, समृद्धि, मान- सम्मान खुद पर खुद मिल जाता है।
Worship of Goddess Lakshmi : धार्मिक मान्यता की माने तो मां लक्ष्मी को धन, सुख, समृद्धि, सम्मान की देवी कहते है। इनका पूजन-अराधना करने मात्र से भक्तों को धन, सुख, समृद्धि, मान- सम्मान खुद पर खुद मिल जाता है। वहीं अगर मां लक्ष्मी के साथ जगत पालन श्री विष्णु का पूजन अराधना करें मां लक्ष्मी की कृपा के साथ श्री हरि की कृपा से बुद्धि, ज्ञान, तेजस्व की प्राप्ति होती हैं। इसलिए दोनों के नाम को एक साथ लिया जाता है जैसे कि श्री-हरि इसका मतलब श्री का मतलब मां लक्ष्मी और हरि का मतलब विष्णु नारायण होता है।
तो आईये जानें कैसे करें श्री-हरी को प्रसन्न
श्री-हरि को प्रसन्न करने के लिए और घर में धन-धान्य, सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, बल-बुद्धि, तेजस्व की प्राप्ति के लिए जानें क्या-क्या करें भक्त, वहीं हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, जिसको लेकर मान्यता है कि जो भक्त मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं उन्हें आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। इसके लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी का व्रत पूजन भी कर सकते है।
- धार्मिक मान्यता के अनुसार श्री-हरि को प्रसन्न करने के लिए घर की रोजाना साफ-सफाई करना चाहिए।
- घर में गोधूलि बेला में पूजा करें यानि की (शाम को सूर्यास्त के समय को गोधूलि बेला कहते है)।
- पूजा करते समय या फिर घर पर अखंण्ड घी का दीपक जलाएं।
- घर में रोजाना शंख बजाना चाहिए इससे पॉजिटिविटी बढ़ती है
- श्री-हरि को प्रसन्न करने के लिए श्रीफल पूजा में चढ़ाएं।
- घर के झाड़ू का अनादर ना करें।
- मां लक्ष्मी का पूजन करते समय मंत्रों का जाप करें।
- श्री-हरि के पूजन में केसर-हल्दी का चंदन लगाएं।
- शुक्रवार का अगर भक्त व्रत करते है तो पूजन में लाल फूल चढ़ाएं, वृती लाल, सफेद, गुलाबी कपड़ें धारण करें।
- श्री-हरि को प्रसन्न करने के लिए पीला-सफेद वस्तु या खान-पीन की चीज का दान करें।
- व्रत करने वाला भक्त को मिठा और सफेद चीज का सेवन करना चाहिए।
- श्री-हरि के पूजन में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी को शुक्रवार के दिन पूजन में अर्पित करें।
- अगर भक्त संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो गजलक्ष्मी मां की उपासना करें। इससे संतान प्राप्ति के साथ धन की बढ़ोतरी होगी।
- श्री-हरि को प्रसन्न करने के लिए मुख्य द्वरा पर हल्दी का स्वास्तिक बनाएं या घर में हल्दी पानी का छिड़काव करें।
- धन प्राप्ति के लिए नियमित रूप से मुख्य द्वार पर दीप जलाकर रखें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
- धन, धान्य, सुख, समृद्धि, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए रोजाना पूजन में माता लक्ष्मी की आरती करें।
श्री-हरि का मंत्र जाप करने के लिए मंत्र का करें जप
- (लक्ष्मी बीज मंत्र ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥)
- ( लक्ष्मी गायत्री मंत्र ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥)
- (महालक्ष्मी मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥)