ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार
आखिर घरेलू चीजों से ही और कम पैसों में सुंदर और सॉफ्ट स्किन कैसे बनाएं। तो आइये कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारें में जिससे हर कोई सॉफ्ट स्किन के रहेगा जवां।
Lifestyle: ठंड आते ही हर किसी को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है, ऐसे में लोग पार्लर की तरफ भागते है जिसका असर लोगों की जेब खर्च पड़ता हैं ऐसे में समझ नहीं आता है कि आखिर घरेलू चीजों से ही और कम पैसों में सुंदर और सॉफ्ट स्किन कैसे बनाएं। तो आइये कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारें में जिससे हर कोई सॉफ्ट स्किन के रहेगा जवां।
कच्चा दूध
रूखी त्वचा, बेजान त्वचा, बेदाग त्वचा, दाग-धब्बों की त्वचा से निजात पाने के लिए ठंडी के दिनों में रात में सोते समय और सुबह नहाने से पहले कच्चे दूध से स्किन का मालिश करें। इससे त्वचा में निखार आएगा और सॉफ्ट स्किन हो जाएंगी इसका असर आपको नियमित रुप से लगाने पर एक हफ्ते में दिखने लगेगा।
मलाई
मलाई की सॉफ्टनेस स्किन को अंदर से सॉफ्ट करती है इसको डेली लगाकर मसाज करने से त्वचा में अंदर से निखार आता है और आपकी त्वचा ब्राइडल की तरह चमकने लगेगी।
उबटन
उबटन को घर पर बनाने के लिए गुलाब जल, कच्चा दूध, कच्ची हल्दी, संतरे के छिलके का पाउडर, टमाटर का पेस्ट, और आटा या बेसन मिला ले इससे फेश के साथ पूरी बॉडी में लगा कर हल्के हाथों से छुटाएं फिर सादे पानी से नहा लें इससे हर तरह से दांग-धब्बे खत्म हो जाते है साथ ही स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत हो जाती हैं।
ग्लिसरीन और नींबू का मिश्रण
ग्लिसरीन और नींबू का मिश्रण लगाने से शरीर में हुई एलर्जी दाने से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे स्किन का ग्लों भी बढ़ता हैं इसे लगाने के लिए ग्लिसरीन की कुछ बुंदे और नींबू का रस एक में मिलाकर नहाने के 1 घंटे पहले लगाएं फिर नहा लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल लगाने से स्किन में निखार आता है इसके साथ ही दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं।
नारियल तेल
सोने से पहले नारियल तेल की मालिश करें। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है।
बादाम का तेल
बादाम का तेल और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को नर्म और चमकदार बनाता है।