TheVoiceOfHind

ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार


आखिर घरेलू चीजों से ही और कम पैसों में सुंदर और सॉफ्ट स्किन कैसे बनाएं। तो आइये कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारें में जिससे हर कोई सॉफ्ट स्किन के रहेगा जवां।


Lifestyle: ठंड आते ही हर किसी को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है, ऐसे में लोग पार्लर की तरफ भागते है जिसका असर लोगों की जेब खर्च पड़ता हैं ऐसे में समझ नहीं आता है कि आखिर घरेलू चीजों से ही और कम पैसों में सुंदर और सॉफ्ट स्किन कैसे बनाएं। तो आइये कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारें में जिससे हर कोई सॉफ्ट स्किन  के रहेगा जवां।

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

कच्चा दूध

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

रूखी त्वचा, बेजान त्वचा, बेदाग त्वचा, दाग-धब्बों की त्वचा से निजात पाने के लिए ठंडी के दिनों में रात में सोते समय और सुबह नहाने से पहले कच्चे दूध से स्किन का मालिश करें। इससे त्वचा में निखार आएगा और सॉफ्ट स्किन हो जाएंगी इसका असर आपको नियमित रुप से लगाने पर एक हफ्ते में दिखने लगेगा।

मलाई 

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

मलाई की सॉफ्टनेस स्किन को अंदर से सॉफ्ट करती है इसको डेली लगाकर मसाज करने से त्वचा में अंदर से निखार आता है और आपकी त्वचा ब्राइडल की तरह चमकने लगेगी।

उबटन

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

उबटन को घर पर बनाने के लिए गुलाब जल, कच्चा दूध, कच्ची हल्दी, संतरे के छिलके का पाउडर, टमाटर का पेस्ट, और आटा या बेसन मिला ले इससे फेश के साथ पूरी बॉडी में लगा कर हल्के हाथों से छुटाएं फिर सादे पानी से नहा लें इससे हर तरह से दांग-धब्बे खत्म हो जाते है साथ ही स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत हो जाती हैं।

ग्लिसरीन और नींबू का मिश्रण

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

ग्लिसरीन और नींबू का मिश्रण लगाने से शरीर में हुई एलर्जी दाने से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे स्किन का ग्लों भी बढ़ता हैं इसे लगाने के लिए ग्लिसरीन की कुछ बुंदे और नींबू का रस एक में मिलाकर नहाने के 1 घंटे पहले लगाएं फिर नहा लें।

एलोवेरा जेल

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

एलोवेरा जेल लगाने से स्किन में निखार आता है इसके साथ ही दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं।

नारियल तेल

the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

सोने से पहले नारियल तेल की मालिश करें। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है।

बादाम का तेल
the voice of hind- ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार

बादाम का तेल और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को नर्म और चमकदार बनाता है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें