दिल्ली में मासूम के साथ ट्यूशन टीचर ने किया रेप, जानें बच्ची की जूबानी घटना की जानकारी
पूरी घटना को लेकर बतादे कि पूर्वी दिल्ली में एक कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर के भाई ने एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया
दिल्ली : दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों के दिल को दहला दिया है यह मामला जानकर अब तो ऐसा लगता है कि आखिर इंसान भरोसा करें तो किस पर करें। हर परिवार सोचता है कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे ट्यूशन, की व्यवस्था करें मगर जब यहीं सूरक्षा की जगह बच्चे की जान की आफत बन जाएं तो इंसान आखिर भरोसा करें तो किस पर करें। बतादे कि दिल्ली के थाना पांडव नगर क्षेत्र में 4 साल की मासूम से रेप करने की घटना सामने आई है।
जानें पूरी घटना
पूरी घटना को लेकर बतादे कि पूर्वी दिल्ली में एक कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर के भाई ने एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद बच्ची को हालत बेहद गंभीर है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं घटना को लेकर मिली जानकारी की माने तो यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती कोचिंग पढ़ाती थी और पास ही रहने वाली चार साल की मासूम बच्ची उससे कोचिंग पढ़ने जाया करती है। वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर घर में मौजूद नहीं थी और मासूम बच्ची कोचिंग पढ़ने के लिए गई तो उस टीचर के भाई ने उसे कोचिंग पढ़ाने के बहाने से बैठा लिया। वहीं इस दौरान उसने उस मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
मामले को लेकर पुलिस का एक्शन
वहीं इस घिनौनी घटना के मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर रोष जाहिर किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले में जांच की जा रही है। बतादे कि पुलिस ने आरोपी अरमान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC-376 की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर उसकी दुकान का सारा सामान होलिका दहन वाली जगह रख दिया था।
रेप के बाद आरोपि देता था धमकी
बतादे कि यह पूरी घटना का मामला शनिवार (24 मार्च) का बताया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर मासूम बच्ची ने बताया कि आरोपी ने घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद उसे धमकी भी दी है कि वह किसी को भी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं दे। मगर घटना के बाद जब मासूम बच्ची रोते हुए घर पहुंची, तो परिजनों के पूछने के बाद बच्ची ने रोते हुए माता पिता को हैवानियत की सारी दास्तां सुनाई। जिसके बाद घटना जनाकारी मिलते ही बच्ची को लेकर माता-पिता मंडवाली थाना पहुंचे और घटना का पूरा केस दर्ज कराया।
जनता के रोष पर पुलिस ने लगाई रोक
वहीं घटना के बाद रविवार सुबह इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने रोष में आकर कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि माहौल को खराब करने के लिए सोशल मीडिया मंच 'व्हाट्सऐप' के माध्यम से मामले के बारे में भड़काऊ संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
वहीं बच्ची को इलाज के लिए पहले लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे एम्स में रेफर किया गया है।
घटना पर होने लगी राजनीतिक प्रतिक्रिया
वहीं इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि यह खराब कानून व्यवस्था की स्थिति का संकेत है। पीड़िता को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थानांतरित किया गया है। आप नेता और दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने इस घटना को "राष्ट्रीय राजधानी पर कलंक" करार दिया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मीडिया में यह खबर आई है कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया।
आतिशी ने लिखा, "इतना भयावह अपराध राष्ट्रीय राजधानी पर कलंक है। यह खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति का संकेत है कि दिल्ली में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसक अपराध करने वाले अपराधियों को दिल्ली पुलिस की त्वरित और कड़ी कार्रवाई का कोई डर नहीं है।" उन्होंने कहा कि वह उन्हें सिर्फ एक मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि दिल्ली में रहने वाली एक महिला के तौर पर यह पत्र लिख रही हैं।