यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2025 की जारी हुआ डेट और शेड्यूल, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं का यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से टाइम टेबल जारी
UP Board Exam 2025 Date Sheet: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब से होगी इसकी डेट सीट का ऐलान हो गया हैं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं का यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से टाइम टेबल जारी कर दिया है। जहां यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब से होगी?
Read More: कंगना रनौत की Film Emergency की रिलीज डेट आउट, सेंसर से मिली हरी झंडी
बताते चले कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा अगले साल यानी फरवरी-मार्च 2025 में होगी। वहीं बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। बताते चले कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 क्लास 12 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। आपको किस पाली में परीक्षा देनी होगी, यह जानकारी यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 से स्पष्ट होगी।
वहीं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2025 को पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक फरवरी में ही शुरू होगी। वहीं स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट पीडीएफ अपलोड होते ही उसे डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर भी परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
UP Board Class 12 Exam Date and Timing 2025
बताते चले कि UP Board Class 12th Exam परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएँगी। पहली पाली का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी। इसके लिए जारी की गई लिस्ट देखें।