उत्तर प्रदेशक्राइम

यूपी महिला सिपाही के साथ रेप, महिला ने विरोध जताते हुए चेहरा नोचा, उंगली चबाई, दांत तोड़ा

Uttar Pradesh: यूपी में लोग करवाचौथ का त्योहार मना रहे थे उस वक्त यूपी की सड़कों पर एक और रेप का शिकार हो रही थी, मनचलों ने इस बार किसी और को नहीं यूपी की रक्षा करने वाली महिला सिपाही की ही इज्जत पर हाथ डाला है ऐसे में अब यही सवाल उठता है कि यह सब ऐसे ही चलता रहेगा आखिर कब इन सब अपराधों पर रोक लगेगी।

the voice of hind- यूपी महिला सिपाही के साथ रेप, महिला ने विरोध जताते हुए चेहरा नोचा, उंगली चबाई, दांत तोड़ा

जानें घटना का पूरा मामला

आपको बतादें कि यह पूरा मामला बीते दिन करवाचौथ का है जब महिला सिपाही त्यौहार के लिए अयोध्या से अपने ससुराल कानपुर आ रही थी तब दुष्कर्म जैसा घिनौना कांड उस महिला सिपाही के साथ हुआ, सड़क से उतरकर वह पैदल गांव जाने लगी रात का समय था तब आरोपी युवक ने देर रात गांव के बाहर महिला सिपाही को जबरदस्‍ती एक खेत में लेकर गया और रेप किया। वहीं जब महिला सिपाही ने विरोध किया आरोपी की उंगली चबा गई और चेहरे को नोंच डाला, उस दौरान युवक का एक दांत भी टूट गया तब महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया तो युवक भाग गया। फिलहाल बार उस आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

घटना को लेकर बोले अधिकारी

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी गौतम सिंह का कहना है कि इलाके की रहने वाली महिला हेड कांस्टेबल की पोस्टिंग अयोध्या में है। शनिवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाने के लिए वह अयोध्या से कानपुर स्थित अपनी ससुराल आ रही थी। सड़क पर उतरने के बाद वह अपने गांव की तरफ पैदल ही जा रही थी। वह सादे कपड़ों में थी। उस दौरान उसके गांव का ही कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पासवान (34) मिल गया। गांव का होने के कारण उसने युवक से लिफ्ट ले लिया। इसके बाद महिला सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया, उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

the voice of hind- यूपी महिला सिपाही के साथ रेप, महिला ने विरोध जताते हुए चेहरा नोचा, उंगली चबाई, दांत तोड़ा

वहीं कानपुर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र ने बताया कि महिला सिपाही ने अपने गांव जाने के लिए युवक से बाइक पर लिफ्ट लिया था। रास्‍ते में युवक ने बाइक रोक कर महिला सिपाही के साथ दुष्‍कर्म किया। उसे अरेस्‍ट कर लिया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *