TheVoiceOfHind

यूपी मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, हादसे में 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दबे


मेरठ में तीन मंजिला मकान जर्जर हो जानें के चलते ढह गया है, जिसके चलते मकान के नीचे कम से कम 10 लोगों के दबे होने की खबर सामने आई हैं।


Meerut News: यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाला हादसे सामने आया है जिसमें 10 से अधिक लोगों की जोखिम में फंसी हुई हैं। हादसे को लेकर बताया जा रहा हैं कि मेरठ में तीन मंजिला मकान जर्जर हो जानें के चलते ढह गया है, जिसके चलते मकान के नीचे कम से कम 10 लोगों के दबे होने की खबर सामने आई हैं।

the voice of hind- यूपी मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, हादसे में 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दबे

मलबे में दबा परिवार

मामले को लेकर बताया जा रहा हैं कि तीन मंजिला मकान की मरम्मत ना होने के कारण मकान जर्जर था जिसके चलते बिल्डिंग ढह गई, वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक मकान 90 साल की बुजुर्ग महिला नफ्फो अलाउद्दीन का हैं। नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है, साथ ही खबरों की मानें तो इस मकान के नीचे डेयरी भी चल रही थी, अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।

the voice of hind- यूपी मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, हादसे में 10 से अधिक लोग और पशु मलबे में दबे

रेस्क्यू ऑपरेशन चालू

बताते चले कि खबरों के मुताबिक तीन मंजिला जर्जर मकान में 10 से अधिक लोगों के साथ ही पशु के भी मलबे में दबे होने की खबर सामने आई हैं। फिलहाल हादसे को लेकर राहत और बचाव का काम जारी हैं। बतादें यह दिल दहला देने वाला हादसा मेरठ की जाकिर कॉलोनी गली नं. सात में एक 50 साल पुराना  का हैं। जो बारिश के कारण जर्जर हो जाने के चलते मकान ढह गया है। उधर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है रेस्क्यू कर मालवा हटाया जा रहा है।

Read More: आज (14-09-2024) का राशिफल, इन राशि के जातक करें यह उपाय, बनेगा काम

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं। इसके साथ ही हादसे के स्थल का राहत और बचाव के काम के लिए आस-पास के लोग भी पहुंचे हैं। इसके साथ ही शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू के लिए जेसीबी का अंदर जा पाना मुश्किल है। वहीं सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें