देश दुनिया

विपक्ष – हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं… BJP और RSS हैं जिम्मेदार

नई दिल्ली: संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर उठा मुद्दे पर जमकर हमला हुआ वहीं अब यह मामला संसद में पहुंच गया हैं। जिसके बाद संभल के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है। इसी दौरान राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोके जाने का मामला संसद में भी उठा हैं। इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। बताते चले अखिलेश यादव ने संभल की घटना के लिए खुले तौर पर बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।

the voice of hind- विपक्ष - हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं... BJP और RSS हैं जिम्मेदार- विपक्ष

SP और कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना

इसी दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को गलत करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने से ही इसकी शुरुआत हुई थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा- “बीजेपी-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोकना इसी बात को साबित करता है। दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही बीजेपी-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा है, उसके लिए उन्होंने न केवल संविधान से पारित Places of Worship Act को तार-तार किया, पर अब वो अपने नफरत के बाजार की शाखाओं को हर जगह खोलने पर उतारू हैं।”

जानें क्या बोले खरगे

खरगे ने आगे कहा- भाजपा तथा आरएसएस देश में नफरत फैलाकर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं, इसलिए पीड़ितों के आंसू पोंछने संभल जाने से राहुल गांधी को रोका गया है। उन्हें पीड़ितों के आंसू पोंछने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। यह उनका संवैधानिक अधिकार है, भाजपा सरकार उनके इस अधिकार को छीन रही है लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ती रहेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “भाजपा-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियाँ उड़ाने में व्यस्त है। लोकसभा में विपक्ष के नेता को पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोकना इसी बात को साबित करता है। दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना भाजपा-आरएसएस की एक मात्र विचारधारा है और इसके लिए यह विचारधारा न केवल पूजा स्थल अधिनियम को तार-तार कर रही है और नफ़रत के बाज़ार की शाखाओं को हर जगह खोलने पर उतारू हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी सौहार्द, शांति, भाईचारे, सद्भाव और मोहब्बत की दुकान खोलती चली जाएगी और विविधता में एकता के तर्ज़ पर समाज को एकजुट रखेगी। हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं।”

राहुल गांधी – ये संविधान के खिलाफ हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के संभल जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते है, लेकिन उन्हें अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को कहा- विपक्ष के नेता के तौर पर यह उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन सरकार संविधान के अधिकार को भी दरकिनार कर रही है और उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रही है। उनका कहना था कि वह संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा- “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस जाने की अनुमति नहीं दे रही है। नेता विपक्ष के तौर पर ये मेरा अधिकार बनता है कि मैं जा सकता हूँ पर तब भी ये मुझे रोक रहे हैं।”

गांधी ने कहा, “मैंने कहा है कि मैं अकेले जाने को तैयार हूँ मगर वो भी बात स्वीकार नहीं की। ये विपक्ष के नेता के अधिकार के खिलाफ है – ये संविधान के खिलाफ है … मेरा जो संविधान अधिकार है वो मुझे दिया नहीं जा रहा है, ये नया हिंदुस्तान है … संविधान को ख़त्म करने का हिंदुस्तान है। मगर हम लड़ते रहेंगे।”भाजपा क्यों डरी हुई है – अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *