वित्त मंत्री ने 2025-26 का पेश किया बजट, मोदी सरकार में सभी वर्गों का होगा विकास
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही मोदी सरकार ने इनकम टैक्स के इतिहास में सबसे बड़ी राहत
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश आज शुक्रवार को कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज केंद्रीय बजट पेश किया। बतादे कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही मोदी सरकार ने इनकम टैक्स के इतिहास में सबसे बड़ी राहत देते हुए पूरा टैक्स स्लैब ही बदल दिया हैं।
सभी वर्गों का होगा विकास
आपको बताते चले कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। वहीं इसमें कुछ चीजें सस्ती हो गईं, जबकि कुछ चीजें महंगी हुईं। इसलिए इसे आकांक्षाओं का बजट बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा - सरकार ने सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया है। सरकार ने मिडिल क्लास के हाथ में पैसा देने के लिए इनकम टैक्स के स्लैब में बड़ा तोहफा दिया है। अब तो 24 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाने वाले को भी 1 लाख रुपये से भी ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान करते हुए कहा- नौकरीपेशा की लॉटरी लग गई। उन्होंने न सिर्फ शून्य इनकम टैक्स की राहत को बढ़ाकर 4 लाख कर दिया है, बल्कि सभी इनकम टैक्स स्लैब को बदल दिया है। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने सरकार के खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आने की परवाह न करते हुए सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। यह सारा बदलाव नई टैक्स रिजीम में किया गया है।
जानें क्या चीजें होंगी महंगी और सस्ती
ये चीजें हुईं सस्ती
- मोबाइल फोन सस्ती हुआ
- कैंसर की दवाइयां सस्ती हुईं
- मेडिकल इक्विपमेंट्स सस्ते हुए
- LCD, LED सस्ती हुईं
- 6 लाइव सेविंग दवाइयां सस्ती हुईं
- 82 सामानों से सेस हटाने का ऐलान
- भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे।
- सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से राहत दी है। इससे बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती हो सकती हैं।
- चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर टैक्स घटाई गई हैं, जिससे चीजें सस्ती होंगी।
- फ्रोजन फिश
- मोटर साइकिल
- जिंक स्कैप
- कोबाल्ट पाऊडर
- EV लिथियम बैटरी
- लीथियम आयन बैटरी
- कैरियर ग्रेड इंटरनेट स्विच
- सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस
- जहाज निर्माण के लिए कच्चा माल-बेसिक कस्टम ड्यूटी से 10 और साल के लिए छूट
क्या हुआ महंगा
- बजट में इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट किया गया।
- बुने हुए कपड़े (निटेड फैब्रिक्स)
- इसी के साथ बजट में बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजों के महंगे होने का अनुमान है।
- दरअसल, बजट से एक दिन पहले पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (यूपीएफ) की बढ़ती खपत पर चिंता जताई गई।
खाने-पीने की इन चीजों में नमक, चीनी, कॉन्सन्ट्रेटेड फैट और आर्टिफिशियल एडिटिव्स होने के चलते स्वास्थ्य पर इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए इन पर जीएसटी अधिक लगाए जाने की चर्चा है। इसी के साथ FSSAI की सख्त लेवलिंग और जागरूकता अभियानों पर भी जोर दिया गया। इसके स्थान पर स्थानीय और मौसमी फलों-सब्जियों की खपत बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बजट में सरकार ने 36 लाइफ सेविंग ड्रग्स से कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया है। इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने 6 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की बात कही है।
कमाई अभी टैक्स नया टैक्स फायदा/नुकसान
12 लाख 17,500 0 71,500
13 लाख 88,400 66,300 22,100
15 लाख 1,30,000 97,500 32,500
17 लाख 1,84,600 1,30,000 54,600
22 लाख 3,40,600 2,40,500 1,00,100
25 लाख 4,34,200 3,19,800 1,14,400
इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा- अब अगर आप 12 लाख रुपये सालाना कमाते हैं तो आपको कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस घोषणा के बाद अब, लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या जिन लोगों की सैलरी 15 लाख रुपये होगी, वह सिर्फ 3 लाख पर ही टैक्स देंगे या पूरे 15 लाख पर।
नए टैक्स स्लैब में क्या है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि नए टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को एक भी रुपये टैक्स देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, सैलरिड टैक्स पेयर को स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12 से 16 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 15 फीसदी, 16 से 20 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 20 फीसदी। 20 से 24 लाख के सालाना आय पर 25 फीसदी और 24 लाख रुपये से ज्यादा के इनकम पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
15 लाख रुपये वाले को कितना देना होगा टैक्स
अगर आपकी सालाना आय 15 लाख रुपये है और आपके भी मन में ये सवाल है तो आपको बता दें, आपको सिर्फ 3 लाख पर नहीं बल्कि पूरे 15 लाख पर 15 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। दरअसल, नए टैक्स स्लैब के अनुसार, अगर आपकी सालाना आय 12.75 लाख रुपये से एक भी रुपया ज्यादा हुई तो आपको 15 फीसदी टैक्स चुकाना होगा।
किसे कितना होगा फायदा
आपको बता दें, 15 लाख सालाना कमाने वालों को पहले 1.30 लाख रुपया टैक्स देना होता था, लेकिन, नये स्लैब के बाद उन्हें सिर्फ 97,500 रुपया चुकाना होगा। यानी अब उन्हें 32,500 रुपये का सीधे-सीधे फायदा होने वाला है। वहीं, 17 लाख कमाने वालों को अभी तक एक लाख 84 हजार टैक्स देना होता था, लेकिन, नये स्लैब के बाद अब उन्हें 1.30 लाख टैक्स देना होगा, यानि उन्हें सीधे-सीधे 54,600 रुपये का फायदा होगा।
जबकि, 22 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को नए स्लैब के बाद 2,40,500 रुपये का टैक्स देना होगा। यानी सीधे-सीधे 1,00,100 रुपये का फायदा होगा। जबकि, 25 लाख रुपये सालाना कमानो वालों को अभी तक 4 लाख 34 हजार 200 रुपये टैक्स देना होता था। लेकिन, नए स्लैब के बाद उन्हें सिर्फ 3 लाख 19 हजार 800 रुपये ही टैक्स देना होगा। यानी सीधे-सीधे एक लाख 17 हजार 400 रुपये का फायदा होगा।
-
Tags :
- desh
- politics
- Bussiness
- The Voice Of Hind