TheVoiceOfHind

मौसम के बिगड़े हाल- कहीं बारिश, कहीं ओले तो कहीं गिरेगी बिजली, जानें उड़ानों का अपडेट


यूपी में जहां ठंड अभी कम ही नहीं हुआ था वहीं अब मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी का मौसम एक बार फिर से बिगड़ सकता है...


U.P. Weather : यूपी में जहां ठंड अभी कम ही नहीं हुआ था वहीं अब मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी का मौसम एक बार फिर से बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार और रविवार को ओले गिरने के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका भी जताई है।
Hail also fell with rain, fog and cold hit since morning, people lurking in  homes | राजगढ़ में बेमौसम बरसात: बारिश के साथ ओले भी गिरे, सुबह से कोहरे और  ठंड की

मौसम को लेकर विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। बतादे कि मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलो में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। वहीं शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं। जिसका असर रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में देखा जा सकता है।
देश के कई हिस्सों के साथ यूपी के मौसम को लेकर वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक की माने तो शुक्रवार को कहीं पानी नहीं बरसा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से लेकर 13.7 डिग्री तक पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 20.4 से 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

जानें यूपी के किन जिलो में बदलेगा मौसम

यूपी के इन जिलो को लेकर मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जानें किन जिलों पर रहेगी बारिश, ओले, और बिजली गिरने की संम्भावना....आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास।

वहीं मौसम की खराबी से जानें उड़ानों की अपडेट

देशभर में जहां मौसम खराब होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है वहीं बिगड़ते मौसम के कारण की उड़ाने लेट के साथ निरस्त भी हुई है, तो जो लोग सफर करने वाले है वो लोग इस अपड़ेट से जान ले अपनी उड़ानो का हाल, बतादे कि शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट की करीब 12 उड़ानें निरस्त कर दी गईं।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की दोपहर 2.05 बजे की उड़ान, इंडिगो की सुबह 6.05 बजे दिल्ली की फ्लाइट, रायपुर की उड़ान, हैदराबाद की 6ई523, एयर इंडिया की गोरखपुर की फ्लाइट 9आई810, इंडिगो की वाराणसी की उड़ान 6ई7741 व इंदौर की 6ई7221 निरस्त रही। वहीं, मुंबई से रात डेढ़ बजे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 2773, हैदराबाद से आने वाली 6ई453, दिल्ली से आने वाली 6ई2107, रायपुर से आने वाली 6ई6522, वाराणसी से आने वाली उड़ान 6ई7739 कैंसिल हुई। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें