TheVoiceOfHind

वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स


साइंस और टेक्नोलॉजी जितनी अच्छी दोस्त साबित होती है उतना ही उससे ज्यादा उसका गलत उपयोग दुश्मन भी बन सकता हैं


WhatsApp Hacking: आपने अपने बड़े बूढ़ों से सुना होगा कि साइंस और टेक्नोलॉजी जितनी अच्छी दोस्त साबित होती है उतना ही उससे ज्यादा उसका गलत उपयोग दुश्मन भी बन सकता हैं। इस लिए साइंस और टेक्नोलॉजी का उपयोग सही तरीके से और सही किया जाएं यह ही हमारे लिए बेहतर है। वहीं कई ऐसे लोग है जो स्कैम के जरिए लोगों को फसाने का काम कर रहे हैं और सांइस और टेक्नोलॉजी का गलत उपयोग कर रहे हैं।

the voice of hind- वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स

वॉट्सऐप स्कैम से हो जाए सावधान

आपको बतादें कि डिजिटल के जमाने में हर कोई इंटरनेट का यूज करता है हर किसी के पास स्मार्टफोन भी होता है, जिसमें  Whatsapp का यूज करना तो मानों कि कॉमन सा हो गया हैं। इसका सबसे ज्यादा यूज चैटिंग वीडियो कॉल में किया जाता हैं। मगर क्या आप जानते है कि  Whatsapp पर भी स्कैमर्स ने अपना जाल फैला रखा हैं जिसका शिकार आपकी जरा सी चूक से आप भी बन सकते हैं। क्योंकि स्कैमर वॉट्सऐप यूजर को आसानी से अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो सकते है। ऐसे में कहीं आप भी कही वॉट्सऐप स्कैम का शिकार ना बन जाएं इसके लिए आपको सावधान होना बेहद ही जरूरी हैं।

the voice of hind- वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स

वॉट्सऐप स्कैम को कैसे पहचाने

ऐसे अब सवाल यह उठता हैं कि वॉट्सऐप स्कैम से कैसे बचा जाएं और किन बातों का ध्यान रखा जाएं...

1- अनजान नंबर से आए वॉट्सऐप मैसेज में बिजनेस के नाम पर पर्सनल जानकारियां देने से बचे और अलर्ट रहे।
2- अनजान यूजर से वॉट्सऐप में लिंक शेयर किया जाता है यह भी स्कैमर की चाल होती है। इसलिए कोई भी लिंक को ना खोले।
3- अननोन नंबरों से आने वाले मैसेजों का जवाब न दें। साथ ही उन्हें तुरंत ब्लाक कर दें। 
4- पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें क्योंकि हैकर्स आपका फोन हैक कर सकते है और आपका डेटा चुरा सकते हैं।

the voice of hind- वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स

वॉट्सऐप स्कैम से कैसे बचा जाए

अब अगर आप वॉट्सऐप स्कैमर के जाल में फंसने से बचना चाहते हैं तो आपको इन रुल को फॉलो करना होगा।

1- सभी वॉट्सऐप यूजर्स स्कैमर से बचने के लिए अनजान नंबर से आएं मैसेज को ओपन ना करें और सबसे पहले ब्लॉक करें, साथ ही गलत मैसज नजर आने पर रिपोर्ट कराएं।

2- अनजान नंबर से यूजर को आए लिंक, फोटो-वीडियो पर टैप न करें साथ ही किसी भी अनजान नंबर से आई वॉट्सऐप कॉल या वीडियो कॉल को रिसीव ना करें।

3-  वॉट्सऐप प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट करें। इसे एक्टिव करने से आपके फोन नंबर के अलावा एक अतिरिक्त 6-डिजिट पिन भी दर्ज करना होगा। यह पिन आपके फोन पर या आपके द्वारा चुने गए ईमेल पते पर भेजा जाएगा। इसे एक्टिव करने के लिए सेटिंग्स में जाएं, फिर अकाउंट और फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके पिन सेट करें।

the voice of hind- वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स

4- फोन के सॉफ्टवेयर और व्हाट्सएप ऐप को नियमित रूप से अपडेट करते रहे। इससे सुरक्षा बनी रहती है और हैकर्स से बचा जा सकता हैं।

5- व्हाट्सएप अकाउंट की सेफ्टी के लिए हर यूजर्स मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें इसके लिए कम से कम 8 संख्याओं के साथ अक्षर का होने जरूरी हैं। जिसे हैक करने ना मुमकिन हो।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें