TheVoiceOfHind

योगी का हमला: वोट बैंक के लिए परिवार का बलिदान भुला दिया कांग्रेस अध्यक्ष


प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा- महा गठबंधन सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है,


Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी की मंगलवार को दौरे पर निकले थे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा- महा गठबंधन सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है, इसके साथ ही यूपी सीएम ने खरगे के 1948 गांव की त्रासदी भी याद दिलाते हुए बोले कि कांग्रेस प्रमुख वोटों के लिए अपने परिवार के बलिदान को भूल गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष को दिलाया निजाम का किस्सा

आपको बतादें कि महाराष्ट्र में चुनावी दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोले वहीं बीजेपी की गर्जना से जिसका कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं को मिर्ची लग गई है। क्योंकि सीएम योगी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए हैदराबाद के निजाम की करतूत की याद दिला दी। 

सीएम योगी ने कहा, ‘आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं। गुस्से में हैं, खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत कीजिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं।’

निजाम के किस्सा का जिक्र करते हुए यूपी सीएम ने आगे कहा- ‘आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर गुस्सा कीजिए, जिस हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी, आपकी मां-बहन और आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था। इस सच्चाई को दुनिया के सामने रखिए कि जब भी बंटेंगे तो ऐसी ही निर्ममता से कटेंगे। आप वोट बैंक के लिए इस सच्चाई को रखिए, आप वोट बैंक के खातिर देश के सामने कोताही कर रहे हैं, धोखा कर रहे हैं। मैं तो एक योगी हूं मैंने तो एक बात सीखी है, हर काम देश के नाम।’

खड़गे की यादें की ताजा

आपको बताते चले कि खड़गे की बचपन की त्रासदी को याद करते हुए आदित्यनाथ ने बताया कि कैसे हैदराबाद निजाम के रजाकारों ने 1948 में उनका गांव को जला दिया था, जिसमें उनकी मां और बहन की मौत हो गई थी। जिसका जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा- खड़दे जी, मुझ पर गुस्सा मत होइए, अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर गुस्सा करो। उन्होंने आपके गांव को जला दिया, हिंदुओं को बेरहमी से मार डाला और आपकी सम्मानित मां, बहन, आपके परिवार के सदस्यों को जला दिया।” 

इसके साथ ही यूपी सीएम ने खरगे से देश के सामने सच्चाई पेश करने की भी बात कही। उन्हें डर है कि इससे मुस्लिम मतदाताओं के प्रति उनकी अपील को नुकसान पहुंच सकता है।

सीएम योगी ने आगे कहा चुनाव तो बहुत होते है, लेकिन कुछ ऐसे चुनाव होते है जो महत्वपूर्ण हो जाते है क्योंकि कुछ चुनाव देश का भाग्य बनाते है और कुछ देश का भाग्य बिगड़ते हैं। ऐसा ही एक चुनाव 1946 में भी हुआ था। जिसने भारत का भाग्य बदल दिया, जिससे भारत का भाग्य दुर्भाग्य में बदल गया। सत्ता की लालची होकर कांग्रेस देशवासियों को धोखा देने वाले मुस्लिम गिरोह के चंगुल में फंस गई। सबके सामने देश का बंटवारा हुआ, जो एक था वह टुकड़ों में बंट गया…’

खरगे के बयान पर योगी का पलटवार

आपको बताते चले सीएम योगी द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर बयान तब जारी हुआ जब खरगे ने कहा था कि एक 'सच्चा योगी' कभी 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसी टिप्पणी नहीं करेगा और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल 'आतंकवादी' करते हैं। खरगे ने कहा था, "कई नेता 'गेरुआ' वस्त्र पहनते हैं और सिर मुंडा लेते हैं, कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं। अगर आप संन्यासी हैं, तो 'गेरुआ' पहनें और राजनीति से दूर रहें।"

खरगे को लेकर महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की आलोचना का जवाब दिया और कहा, “मैं एक योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र पहले आता है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए तुष्टिकरण की राजनीति पहले आती है।”

खास आपके लिए

बड़ी खबरें