योगी सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा सौंपी NSG कमांडो के हाथ, देखें पूरी व्यवस्था
महाकुंभ संगम के पावन स्नान के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज का महाकुंभ इस बार बेहद ही खास होने वाला है जिसकी तैयारी में भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी तेजी से लगी हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि 13 जनवरी से महाकुंभ संगम का स्नान शुरू होने वाला है, वहीं कुंभ स्नान के लिए भक्तों की तादाद भी निकल चुकी हैं। वहीं महाकुंभ संगम के पावन स्नान के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं। जिसके चलते योगी सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा NSG कमांडों के हाथ सौंप दी गई हैं।
महाकुंभ की सुरक्षा NSG कमांडों के हाथ
आपको बताते चले कि महाकुंभ संगम स्नान की पूरी तैयारियों के साथ तीर्थस्थल पर तदाद में आये श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही संत जनों के लिए भी रहने की पूरी सुविधा मिले। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कुंभ में देश विदेश से VVIP भी आने वाले हैं। वहीं अब सुरक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अब कुंभ की सुरक्षा NSG कमांडों के हवाले सौंप दी गई है।
बताते चले कि महाकुंभ में 200 NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडों की तैनाती होनी है जिसमें 100 NSG कमांडों ने मोर्चा संभाल लिया है जिसमें चार टीमें तैनात की जाएंगी हर टीम में 50 कमांडो शामिल हैं। वहीं अभी की बात करें तो दो टीम महाकुंभ में पहुंच गई है ये टीमें अत्याधुनिक हथियारों के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए कुंभ क्षेत्र में पहुंची हैं। बाकी दो टीमों को भी जल्द ही महाकुंभ की सुरक्षा के लिए प्रयागराज में तैनात किया जाएगा।
महाकुंभ की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की तैयारी
आपको बता दें महाकुंभ की सुरक्षा के लिए NSG कमांडों के साथ महाकुंभ में संदिग्धों की पहचान के लिए स्पार्ट्स की 30 टीमें लगाई गई है, जो आने जाने वाली सभी लोगों पर कड़ी नजर रखेगी, वहीं कुंभ के शुरूआत के साथ बाकी की भी टीम तैनात कर दी जाएगी। बताते चले ये टीमें महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर समेत कई अन्य राज्यों से बुलाई गई हैं। इस सुविधा से साफ पता चलता है कि यूपी सरकार ने इस बार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है, इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
क्योंकि NSG कमांडों के साथ ही यूपी पुलिस के 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है, जो यूपी के 70 जिलों से आए हैं जोकि 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी यह शिफ्ट दिन में तीन बार लगेगी। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं, साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में थानों की संख्या से लेकर चौकी, फायर स्टेशन और पार्किंग की व्यवस्था भी पहले से ज्यादा की गई है।
-
Tags :
- desh
- The Voice Of Hind