NextGenGST सुधार कल से लागू ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम: CAIT
दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा है कि उनके मार्गदर्शन में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार कल से पूरे देश में लागू होने जा रहे हैं। ये सुधार स्वतंत्र भारत के सबसे क्रांतिकारी कर सुधारों में से एक हैं, जिनका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को सशक्त करना, उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाना और देश की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर की दिशा में अग्रसर करना है। इन सुधारों से जहाँ देश के व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, वहीं उपभोक्ताओं की बड़ी बचत भी होगी।
Read More: मोदी सरकार ने जन सामान्य को दी राहत, GST में की भारी कटौती
NextGenGST से अब बस 1 दिन की दूरी- खंडेलवाल
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- #NextGenGST से अब बस 1 दिन की दूरी…यह सुधार केवल कर व्यवस्था को सरल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक और व्यापारी के जीवन में नई ऊर्जा भरने का संकल्प है।
#NextGenGST से अब बस 1 दिन की दूरी।
— Praveen Khandelwal (@PKhandelwal_MP) September 21, 2025
यह सुधार केवल कर व्यवस्था को सरल बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक और व्यापारी के जीवन में नई ऊर्जा भरने का संकल्प है।
– आमजन के लिए राहत और बचत
– व्यापार जगत के लिए पारदर्शिता और सरलता
– राष्ट्र के लिए मजबूत अर्थव्यवस्था की… pic.twitter.com/UEuGbKiDwU
- आमजन के लिए राहत और बचत
- व्यापार जगत के लिए पारदर्शिता और सरलता
- राष्ट्र के लिए मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में #NextGenGST एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की ओर ऐतिहासिक कदम है।
उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा व्यापार बढ़ेगा
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को कहा- इन सुधारों के तहत करीब 400 वस्तुओं को 12 एवं 18 % के कर स्लैब से हटाकर 5 % के कर स्लैब में लाया गया है वहीं 28 % के कर स्लैब को खत्म कर अधिकांश वस्तुओं को 18 % के कर स्लैब में लाया गया है। एक मोटे अनुमान के अनुसार इस साहसिक निर्णय से 15 से 20 % तक कीमतों में कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा तथा निश्चित तौर पर वस्तुओं का उपभोग भी बढ़ेगा जिससे व्यापार में भी बड़ी वृद्धि होगी।
#NextGenGST ने घटाया खर्च… यात्रा आसान, वॉशिंग मशीन और फ्रिज किफायती, बेबी नैपकिन भी हुए सस्ते।
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) September 20, 2025
राहत भी, मुस्कान भी… ज़िंदगी अब और आसान भी!@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @PiyushGoyal @smritiirani @nsitharaman @rajnathsingh @CimGOI @PKhandelwal_MP @BCBHARTIA @DoC_GoI… pic.twitter.com/86DHQbmAfy
उन्होंने कहा कि CAIT ने देशभर के सभी व्यापारी संगठनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि कीमतों में हुई इस कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक अक्षरशः और भावनापूर्वक पहुँचे। खंडेलवाल ने कहा – इन सुधारों की प्रमुख विशेषताओं में “वन नेशन – वन टैक्स – वन सिम्प्लिसिटी”: रिटर्न दाखिल करना और अनुपालन अब और आसान, तेज़ और परेशानी-मुक्त होगा, वहीं व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को टैक्स स्लैब में तार्किक बदलाव से व्यापारियों और नागरिकों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।
Read More: आयकर में छूट जीएसटी सुधारों से मध्यवर्ग को होगा बड़ा लाभ : अश्विनी वैष्णव
जन-स्वास्थ्य को मज़बूत और सबके लिए सुलभ बनाने की दिशा में #NextGenGST एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) September 19, 2025
जीवनरक्षक दवाओं से लेकर ज़रूरी औषधियों और मेडिकल उपकरणों तक, अब ये सब और भी किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे।
यह सुधार न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने में मदद करेगा, बल्कि… pic.twitter.com/ycfoxoM8qO
भारत का विज़न मजबूत होगा
इससे डिजिटल भारत, पारदर्शी भारत की अवधारणा को बल मिलेगा क्योंकि तकनीक-आधारित प्रणाली भ्रष्टाचार कम करेगी, पारदर्शिता बढ़ाएगी और विश्वास कायम करेगी। वहीं लघु उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और छोटे दुकानदार के सबसे बड़े लाभार्थी होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विज़न अधिक मजबूत होगा।
अब सुरक्षा पर कोई टैक्स नहीं#NextGenGST से जीवन और स्वास्थ्य बीमा हुआ पूरी तरह टैक्स-फ्री! pic.twitter.com/Ofx1w04fpH
— BJP (@BJP4India) September 21, 2025
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा – “प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे नए भारत की आर्थिक क्रांति के शिल्पकार हैं। 400 वस्तुओं को निम्न कर स्लैब में लाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय सहित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार, भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण “उपलब्धि साबित होंगे। देशभर के व्यापारी इन सुधारों का स्वागत आर्थिक स्वतंत्रता के पर्व के रूप में कर रहे हैं।” ये सुधार केवल प्रशासनिक परिवर्तन नहीं हैं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक उपहार हैं, जो व्यापार को आसान बनाएंगे, कीमतें घटाएंगे, अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे और भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के और निकट ले जाएंगे।
Individual health and life insurance becomes affordable with #NextGenGST. pic.twitter.com/7Imf41FsvW
— BJP (@BJP4India) September 21, 2025
रेलवे मंत्रालय ने भी कम किया दाम
GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है। @IRCTCofficial #NextGenGST pic.twitter.com/GcMV8NQRrm
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2025
वहीं रेलवे मंत्रालय ने भी ऐलान करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा- GST कम किये जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है।