Nitin Gadkari का नया tolling policy प्लान, दोपहिया वाहन के साथ होगा दो हेलमेट
Nitin Gadkari New Toll System: भारत में दुर्घटना से बचाव करने के लिए साथ ही सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा कि है कि अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI सर्टिफाइट हेलमेट देना अनिवार्य होगा। इसके तहत अब निर्माताओं को दो पहिया वाहनों के साथ दो हेलमेट देने होंगे। अब जानते है आखिर यह घोषणा क्यों कि गई हैं।
Read More: आज का राशिफल (31-03-2025): इन ज्योतिष उपाय से व्यापार में सफलता मिलेगी

गडकरी ने किया टोल सिस्टम का ऐलान
आपको बतादें कि भारत सरकार नए सत्र के साथ नई टोल पॉलिसी लाने की भी प्लानिंग कर रही हैं। ये नया टोल सिस्टम 1 अप्रैल से देशभर में लागू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। हर साल 4,80,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें करीब 1,88,000 से अधिक लोगों की जान जाती है। इनमें से 66% मृतक 18 से 45 वर्ष की आयु के होते हैं। खासकर दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं, जिनमें से 50% मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।
Read More: युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, लास्ट डेट से पहले करलें आवेदन
टोल को लेकर नए ऐलान पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- टोल को लेकर बड़ा ऐलान करूंगा, इसको लेकर लोगों की जितनी भी नाराजगी है, सब दूर हो जाएगी।

नई टोलिंग पॉलिसी का प्लान
बताते चले कि सरकार नेशनल हाईवे के लिए नई टोलिंग पॉलिसी लाने वाली है, जिससे निजी वाहनों से सफर करने वाले लोगों को कुछ रियायत मिलेगी, ये नियम 1 अप्रैल 2025 से पहले देश में लागू कर दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार नेशनल हाईवे पर होने वाले टोल कलेक्शन को एनुअल पास सिस्टम से बदलने वाली है, जिससे लोगों को टोल क्रॉस करने में दिक्कत नहीं होगी और समय की भी बचत होगी।
Read More: सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
इसके साथ ही फ्यूचर प्लान भी तैयार करते हुए गडकरी ने बताया कि ‘अभी के समय में NHAI की टोल इनकम 55 हजार रुपये है और अगले दो साल में ये 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी’। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा -‘मेरे पास एक पांच लाख करोड़ रुपये की लागत का एक प्रोजेक्ट है, जिसके लिए मुझे बजट से 2.80 लाख करोड़ रुपये मिल जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं खर्च की लागत को बढ़ाना चाहता हूं, क्योंकि इस वजह से भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में देरी होती है’।
US से अच्छा होगा भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर

गडकरी ने आगे कहा कि 2024 तक हम कह रहे थे कि हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा लेकिन आज मैं आपको विश्वास के साथ बात रहा हूं कि अगले दो साल के अंदर हिंदुस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी अच्छा होगा। 2 साल में 25 हजार किलोमीटर रोड बनाऊंगा, वहीं, टोल को लेकर वायरल मीम पर गडकरी ने कहा – मैं टोल का जन्मदाता हूं। महाराष्ट्र में जब मैं मंत्री था तो मैंने मुंबई पुणे हाईवे, 55 फ्लाईओवर्स और बांद्रा वर्ली सीलिंग प्रोजेक्ट बनाए थे तो पैसा मार्केट से खड़ा किया था। दो दिन पहले मैंने संसद में कहा कि दो साल के अंदर 25000 किलोमीटर टू लाइन टू फोर लाइन रोड बनाऊंगा। इसका बजट 10 लाख करोड़ का होगा।