खेलदेश दुनियाविदेश

2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

Australia vs India, 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोबोर्ड पर नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा (73), श्रेयस अय्यर (61) और अक्षर पटेल (44) की शानदार पारियों की मदद से अर्धशतक जड़ा।

Read More: गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा से पाएं मनचाही संतान

2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

265 रनों का लक्ष्य

भारत ने गुरुवार को सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए दूसरा वनडे मैच करो या मरो का हो गया है। दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अभी 17 रन जोड़े थे कि सातवें ओवर में जेवियर बार्टलेट ने शुभमन गिल (9) को मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को जेवियर बार्टलेट ने पगबाधा कर बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बना पाये। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। 30वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 73 रनों की पारी खेली।

Read More: दीवाली पूजा में घंटी बनी जानलेवा, बच्ची के सिर में घुसी

मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया

भारत का चौथा विकेट 160 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 61 रन बनाये। उन्हें एडम जैम्पा ने बोल्ड आउट किया। के एल राहुल (11), वॉशिंगटन सुंदर (12), नीतीश कुमार रेड्डी (आठ) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। अर्शदीप सिंह 13 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया।

2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज खुल नहीं पाये और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 का स्कोर खड़ा किया। हर्षित राणा 18 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिये। जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

https://www.amarujala.com/live/cricket/cricket-news/ind-vs-aus-live-cricket-score-india-vs-australia-2nd-odi-2025-match-at-oval-stadium-news-in-hindi-2025-10-23

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *