देश दुनिया

ओडिशा विकास यात्रा: मोदी बोले- भाजपा सरकार आने के बाद तेज़ हुई प्रगति

झारसुगुड़ा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में 60 हज़ार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा है कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ी है और यह प्रगति की राह पर तेज गति से आगे बढ़ने लगा है।

ओडिशा विकास यात्रा

पीएम मोदी ने ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद अपनी छठी यात्रा के दौरान झारसुगुड़ा में शनिवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से राज्य ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और राज्य में विकास की अनेक परियोजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सेवा करना और गरीबों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को सशक्त बनाना है उनका कहना था कि जब यह गरीबों को पक्का घर मिलता है तो उसकी भावी पीढ़ियां भी मजबूत हो जाती है और अब तक देश में चार करोड लोगों को पक्के घर मिल चुके हैं और ओड़िशा में हजारों नए पक्के घर बनाने की योजना चल रही है।

Read More: मेक इन इंडिया अभियान पर मोदी बोले- ‘चिप से जहाज तक’ स्वदेशी निर्माण का प्लान

प्रधानमंत्री ने कहा ओडिशा की सामर्थ्य और यहां के लोगों की प्रतिभा पर उन्हें हमेशा विश्वास रहा है। प्रकृति ने ओडिशा को बहुत कुछ दिया है और इसका लाभ अब यहां के लोगों को मिलेगा और उन्हें उन्नत किया जाएगा। केंद्र सरकार ओडिशा में लगातार परियोजनाएं ला रही है और अब सेमीकंडक्टर की परियोजना यहां लगाई जा रही है। मोदी ने कहा- जो छोटी चीज, फ्रिज, कंप्यूटर, मोबाइल आदि पर इस्तेमाल होती है उसके लिए चिप को बनाने का काम अब ओडिशा में होगा। किसी ने सोचा नहीं था कि असम, ओडिशा सेमीकंडक्टर का पार्क बन रहा है और इसके संयंत्र लगाए जा रहे।

ओडिशा विकास यात्रा: मोदी बोले- भाजपा सरकार आने के बाद तेज़ हुई प्रगति

लाखों नौजवानों को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने कहा- देश का हर नागरिक आत्मनिर्भरता चाहता है। देश हर स्तर पर अब आत्मनिर्भर होना चाहता है और इसके लिए देश में उद्योगों तथा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बड़े-बड़े जहाज बनाने के लिए 70000 करोड़ की परियोजनाएं तैयार की है और विनिर्माण क्षेत्र को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इन सब परियोजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ देश की युवाओं को होगा और लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि जब देश में 2जी, 3जी, 4जी परियोजनाएं शुरू हुई थी उस समय भारत बहुत पीछे रह गया था। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों पर ही निर्भर रहना पड़ता था इसलिए हमारी सरकार ने स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी विकसित की है और इस इतिहास को रचने वाले देश की प्रतिभाशाली युवाओं को वह बधाई देते हैं। उनका कहना था कि भारत अब दुनिया के उन पांच देश में शामिल हो गया है जिनके पास स्वदेशी 4 जी टेक्नोलॉजी है। भारत अब इस तकनीकी में अब हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनका कहना था कि जो टावर 4 जी के लगाए जा रहे हैं वह देश के ग्रामीण जीवन में नई क्रांति लाने वाले होंगे। जिन गांवों में इंटरनेट सुविधा नहीं थी वहां अब यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी और असंख्य ग्रामीण इसका लाभ उठा सकेंगे।

Read More: ECI ने लॉन्च किया e-Sign फीचर: अब वोटर लिस्ट में डिलीशन-करेक्शन होगा और भी सुरक्षित

कांग्रेस देश को लूट रही थी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा – देश के हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाने के लिए रिकॉर्ड खर्च किया जा रहा है जबकि पहले कांग्रेस देश को लूटने में लगी रहती थी। उनकी सरकार ने 2014 के बाद से देश को लूट तंत्र से बाहर निकलने का काम किया है। उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार में अगर एक लाख का लाभ मिलता तो 25000 टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब 12 लाख रुपए तक की आयकर में छूट दी गई है। उनका कहना था कि किसानों के लिए भी जीएसटी से टैक्स राहत दी गई है और अब 40000 बचत किस को एक ट्रैक्टर पर हो रही है जबकि कांग्रेस के जमाने में 80000 रुपए उसे टैक्स में देने पड़ते थे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जब आयुष्मान योजना शुरू की तो उसका सबसे ज्यादा लाभ माता और बहनों को हुआ है। उनका कहना था कि सरकार ने स्वस्थ नारी अभियान चलाया है और इसकी तहत तीन लाख से ज्यादा महिलाएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा चुकी है और यहां भी मौजूद सभी मां बहनों को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए।

ओडिशा विकास यात्रा: मोदी बोले- भाजपा सरकार आने के बाद तेज़ हुई प्रगति

जीएसटी सुधार से दाम होगा कम

प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों का भी जिक्र किया और कहा के यह 22 सितंबर से शुरू हो गयी है नई जीएसटी से लोगों को जरूरत की वस्तुएं कम दाम पर मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब सीमेंट के दाम पर कर कम हुए हैं तो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने दूसरे कर लगाकर सीमेंट के दम नहीं घटाएं और लोगों को लूटने का अपना काम नहीं छोड़ा और वह लूट मचा रही है इसलिए कांग्रेस ही नहीं उसके सहयोगी राजनीतिक दलों से भी बचकर रहने की जरूरत है।

Read More: दिवाली से पहले यूपी सीएम ने दिया विधायकों और छात्रों को बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य कौशल तथा विकास से जुड़ी दूसरे चरण की परियोजनाओं की शुरुआत कर आठ आईआईटी विस्तार परिसरों की आधारशिला भी रखी। इसमें 11000 करोड़ की लागत करीब 11000 छात्रों के लिए शिक्षा की अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने दूर दराज की गांव को जोड़ने के लिए 37000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीकी से निर्मित 4 जी नेटवर्क का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य की राज्यपाल हरि बाबू तथा राज्य की मुख्यमंत्री मोहन चन्द्र माझी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

https://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%93%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B5-2/?comment=disable

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *