ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने लिया बदला, आतंकी सुलेमान और यासिर ढेर
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम आतंकी हमले की याद आज भी सभी के दिलों को हिला देती हैं, मगर आज इस बात की लोगों को संतुष्टि जरूर होगी की भारतीय सेना ने इसका बदला आज ले लिया हैं। जिसमें आज यानी 28 जुलाई 2025 सोमवार को भारतीय सेना ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकी सुलेमान और यासिर को ढेर कर दिया हैं। बताते चले कि अभी तक 3 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।
Read More: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, CCS की बैठक शुरू, एक्शन अभी बाकी है…
ऑपरेशन महादेव ने लिया पहलगाम हमले का बदला
OP MAHADEV
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 28, 2025
Contact established in General Area Lidwas. Operation in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/xSjEegVxra
आपको बतादें कि श्रीनगर में भारतीय सेना ने सोमवार को लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया। जिसके तहत सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया, और ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकवादियों सुलेमान और यासिर और अली को ढेर किया जा चुका है। इसके साथ ही खबरों के मुताबिक अभी तक 3 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है, जिनमें से पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान और यासिर को मारा गया हैं। बताते चले कि इस ऑपरेशन के तहत सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।
Read More: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम का सख्त निर्देश, 27 ने गंवाई जान
जैसा कि आपको याद होगा कि पहलगाम में 26 मासूमों की जात पूछकर बेरहमी से हत्या की गई थी, जिसका बदला भारतीय सेना ने ले लिया हैं और हत्या करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान और यासिर को ढेर कर दिया गया है। इनके पास से यूएस-बेस्ड कर्बाइन, एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्री मिली है। भारतीय सेना के लिए यह बड़ी कामयाबी है, पहलगाम हमले के सारे आतंकियों को ढेर कर दिया गया है, अब सिर्फ एक बचा है।

ऑपरेशन महादेव जारी
वहीं ऑपरेशन महादेव को लेकर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसी के बाद ऑपरेशन महादेव शुरू किया गया।
Read More: भारत नहीं चाहता तनाव, पाकिस्तान के उकसावे पर हो रही कार्रवाई- कर्नल सोफिया

जैसा कि आपको बतादें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में 26 निहत्थे लोगों पर आतंकवादियों ने हमला किया था और इनकी जान ले ली थी। जिसके बाद जानकारी आई थी इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं, जिसके बाद तीन आतंकवादियों के स्कैच जारी किए गए थे। वहीं स्कैच में दिख रहे तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान और अबू तल्हा के रूप में की गई।
Read More: पाकिस्तान में ड्रोन धमाके शुरू! रावलपिंडी स्टेडियम तबाह
ऐसे किया आतंकियों को ढेर

दरअसल सेना ने इसी महीने डाचीगांव इलाके में एक संदिग्ध टेररिस्ट कम्युनिकेशन पकड़ा था, शक था कि इस कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले का पहलगाम हमले से संबंध हो सकता है। इसके बाद सेना की कई टुकड़ियों को उस इलाके में तैनात किया गया और तब से वे इलाके में सर्च ऑपरेशन और निगरानी कर रही थीं।
Read More: अगर गोली चलेगी तो गोला दागा जाएगा- पीएम मोदी की पाक को चेतावनी
वहीं आज सुबह करीब 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा की एक टीम ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेरा, खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके बाद सेना की जवाबी फायरिंग में 3 आतंकी मारे गए।