देश दुनियाचुनाव

पीएम मोदी ने खोले बिहार में RJD-कांग्रेस के बीच के राज

PM Modi Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव जल्द ही होने वाला है इससे पहले बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आज रविवार को पीएम मोदी ने महागठबंधन RJDऔर कांग्रेस के बीच चल रहे मनमुटाव को लेकर तीखा हमला बोला हैं। पीएम मोदी ने कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया इतना ही नहीं कांग्रेस से बिना पूछे घोषणापत्र जारी कर दिया गया। इससे यह तो साफ है कि चुनाव अभियान में भी कांग्रेस की नहीं सुनी जा रही है।

पीएम मोदी ने खोले बिहार में RJD-कांग्रेस के बीच के राज

ऑपरेशन सिंदूर ने उड़ाई RJD-कांग्रेस की नींद

वहीं बिहार के आरा में चुनावी रैली के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा ऑपरेशन सिंदूर से कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खुश नहीं थी। इतना ही नहीं गांधी परिवार पर वार करते हुए कहा-‘विस्फोट तो पाकिस्तान में हुए, लेकिन कांग्रेस के शाही परिवार की रातों की नींद उड़ गई। विस्फोट का असर था कि पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार अभी तक ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।’

Read More: बिहार चुनाव 2025: NDA के संकल्‍प पत्र पर बड़े वादे

RJD-कांग्रेस के बीच बहुत है नफरत

पीएम मोदी ने दावा किया कि गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर भारी तनाव चल रहा है। महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा- नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले RJD-कांग्रेस के बीच बंद कमरे में सत्ता का सौदा हुआ। उन्होंने कहा- “कांग्रेस नहीं चाहती थी कि तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए, लेकिन राजद ने गुंडागर्दी दिखाकर कांग्रेस से समर्थन की घोषणा करवाई। पहले जबरन नाम तय करवाया गया और फिर घोषणा भी करवाई गई।”

पीएम ने कहा- नाम वापस लेने की अंतिम तारीख से ठीक पहले ‘दरवाजे बंद करके बड़ा खेल” हुआ। उनके अनुसार, कांग्रेस किसी राजद नेता को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित नहीं करना चाहती थी, लेकिन RJD ने ‘दबाव डालकर’ अपनी बात मनवा ली। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की अब स्थिति ऐसी हो गई है कि उनका घोषणा पत्र और प्रचार दोनों पर किसी की नहीं चलती। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “इनके बीच इतनी नफरत बढ़ चुकी है कि नतीजे के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ने पर उतर आएंगे।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते।

‘जंगल राज’ बनाम ‘सुशासन’- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- बिहार के लोग एक बार फिर ऐसे “अंधेरे और डर के दौर” में नहीं लौटना चाहते जहां भय, कट्टा और करप्शन ही पहचान बन गए थे। उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में एनडीए का सुशासन बनाम जंगलराज का कुशासन का मुकाबला है। उन्होंने कहा कि राजद के समय को ‘जंगल राज’ कहा जाता है, जो क्रूरता, बंदूक, अंधविश्वास, कुप्रशासन और भ्रष्टाचार का प्रतीक था। जंगलराज के दौर में करीब 37,000 अपहरण हुए थे, नीतीश जी ने बहुत मुश्किल से बिहार को उस दौर से बाहर निकाला। क्या आप जंगलराज को फिर से बिहार में लौटने देंगे? इसके साथ ही पीएम मोदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला है। ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है।

Read More: राहुल गांधी का सरकार पर निशाना: स्पेशल ट्रेनों के दावे को बताया झूठ

आरा के मंच से पीएम मोदी जी ने भरी हुंकार

आरा बिहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा- RJD-कांग्रेस, बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी हैं, ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं। 1984 में 1-2 नवंबर को कांग्रेस के लोगों ने सिख नरसंहार किया था। आज की कांग्रेस, सिख नरसंहार के गुनहगारों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ा रही हैं।

कांग्रेस हो या आरजेडी इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है। जहां-जहां मेरी नजर पहुंच रही है, उमंग और उत्साह से भरे हुए लोग ही नजर आ रहे हैं। पीएम ने कहा- मैं जब आप सभी की ये ऊर्जा देखता हूं, तो विकसित बिहार का संकल्प भी दृढ़ हो जाता है। आपके सपना हमारा संकल्प है, आपके बच्चों के भविष्य हमारी जिम्मेदारी है!”

विकसित बिहार बनाना है- पीएम

आरा के मंच से पीएम ने हुंकार भरते हुआ कहा- अब बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा इसके लिए NDA सरकार संकल्पित है। मगध, प्राचीन भारत की शान है। अब हमें मगध को, बिहार को फिर से वही पुराना गौरव लौटाना है। हमें इस क्षेत्र को वैश्विक ज्ञान और विज्ञान का केंद्र बनाना है। विकसित बिहार बनाना है। यहां बहुत बड़े स्तर पर खेती-किसानी होती है, अनेक परिवार पशुपालन से भी जुड़े हैं। आजादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी, इसलिए छोटे किसान हमेशा संकटों से घिरे रहे। लेकिन ये मोदी है, जिसे किसी ने नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है।

छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे तक बंद थे, मगर मोदी ने किसानों के बैंक खाते खुलवाए। आज उसी बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा जमा होता है। बिहार के किसानों को अब तक क​रीब 30,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। बिहार के लोग इस बार एनडीए को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं! क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ अब नई पीढ़ी ने भी ठान लिया है- फिर एक बार, एनडीए सरकार!

Read More: IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की बढ़ी मुसीबत

“बिहार में फिर से बनाएं एनडीए सरकार!”

बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ पैदा किए, बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है। जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। सोचिए, जंगलराज के युवराज को पैदल तो किया ही, सीएम पद के नाम पर कांग्रेस ने हामी तक नहीं भरी।

इसके बाद आरजेडी ने भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठानी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया। ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं। कांग्रेस हो या आरजेडी… ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दो परिवारों में ही घमासान छिड़ गया है। पीएम ने कहा- अब तो राहुल गांधी के मंच से भी गूंज उठी जनता की आवाज़- “बिहार में फिर से बनाएं एनडीए सरकार!”

जब विरोधी मंचों से भी यही पुकार उठे, तो समझ लीजिए- बिहार ने मन बना लिया है। छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं। इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है।

हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है। नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है। आने वाले वर्षों में यहां सैकड़ों उद्योग लगेंगे। आने वाले समय में, बिहार का नौजवान, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। वो दिन दूर नहीं, जब बिहार में मोबाइल फोन बनेंगे, इलेक्ट्रिक व्हीकल बनेंगे, और यहां बने कपड़े दुनिया भर में निर्यात होंगे।

https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-bihar-election-speech-slam-congress-rjd-on-operation-sindoor-praises-nitish-kumar-and-bjp-nda-3037500

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *