पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा जॉर्डन, इथियोपिया, ओमान के लिए रवाना
PM Modi Visit to 3 Countries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गये। हवाई अड्डे पर उनका जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Read More: सुबह तेजपत्ता का पानी पीने के फायदे
Landed in Amman.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
Thankful to Mr. Jafar Hassan, Prime Minister of the Hashemite Kingdom of Jordan for the warm welcome at the airport. I am sure this visit will boost bilateral linkages between our nations.@JafarHassan pic.twitter.com/Qba5ZLs4Io
पीएम मोदी की 3 देशों की यात्रा
पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर आज सुबह नई दिल्ली से रवाना हुए थे। उन्होंने रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा- तीनों देशों के साथ भारत के पुराने सभ्यतागत और व्यापक समकालीन द्विपक्षीय संबंध हैं और उनकी यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक होगी।
Read More: लिव-इन मर्डर केस: बिलाल ने प्रेमिका का सिर अलग कर शव फेंका
जॉर्डन में पीएम भारतीयों से मिले
प्रधानमंत्री, जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर यहां आये हैं। वह उनसे और जाफर हसन के साथ विस्तार से बातचीत करेंगे और उनकी क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ भी मुलाकात की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी जॉर्डन में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी, कल इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा पर रवाना होंगे। वह इथियोपिया के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है। वर्ष 2023 में, भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान, अफ्रीकी संघ को G-20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। आदिस अबाबा में वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से बातचीत करेंगे और वहां के भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे।
Deeply touched by the warm welcome extended by the Indian community in Amman. Their affection, pride in India’s progress and strong cultural bonds reflect the enduring connection between India and its diaspora. Also grateful for the role the diaspora continues to play in… pic.twitter.com/uIvul5nQBP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। वहीं यात्रा के अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी ओमान जाएंगे। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगी। वह ओमान के सुल्तान के साथ रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। वह ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
