देश दुनिया

PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

Ram Mandir Dharma Dhwaja: अयोध्या में PM मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है। इस खास अवसर UP के CM योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

Read More: बाबा वेंगा की 2026 की डरावनी भविष्यवाणियां

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाली धर्म ध्वज की पहली तस्वीर सामने आई हैं, भगवा ध्वज सीधे कोण वाले त्रिकोण आकार में तैयार किया गया है। जिसके केंद्र में तेजस्वी सूर्य का चित्र अंकित जिसे भगवान श्रीराम की शक्ति और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा ध्वज पर ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति भी बनाई गई है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है। राम मंदिर के शिखर पर जो ध्वज फहराया जाना है उसमें एक चक्र भी लगाया गया है।

PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

बतादें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाली धर्म ध्वज समकोण त्रिभुजाकार की है, इसकी ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है जोकि करीब ढाई किलो का होगा। यह ध्वज 191 फुट ऊंचे मंदिर के शिखर और 42 फीट ऊंचे झंडे के पोल के हिसाब से तैयार किया गया है, यह पवित्र ध्वजा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देती है तथा रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक मानी जाती है। ये पवित्र भगवा ध्वज, राम राज्य के आदर्शों को प्रतिबिंबित करते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा।

PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा की। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री राम दरबार गर्भ गृह में दर्शन और पूजा किया।

PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

यह ध्वजारोहण सिर्फ प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि अयोध्या की सूर्यवंशीय और रघुकुल परंपरा का गौरवपूर्ण स्मरण भी है।

राम मंदिर पर फहराया जाने वाला ध्वज मौसम की मार से प्रभावित नहीं होगा।

PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

राम मंदिर परिसर के सातों मंदिरों के ध्वज त्रिकोणीय होंगे और उन पर सिर्फ ‘ओम’ का चिह्न होगा और वे मुख्य मंदिर के ध्वज से छोटे होंगे।

https://www.aajtak.in/india/news/story/pm-modi-narendra-ayodhya-visit-live-updates-ram-mandir-flag-hoisting-shri-ram-janmbhoomi-event-ntc-2395872-2025-11-25

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *