देश दुनिया

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद, लोगों से भी मांगी मदद

पंजाब: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके थे, वहीं अब सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने का जिम्मा लिया हैं।

Read More: मेरी उस मां का क्या गुनाह, RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई

सोनू सूद ने लोगों से मदद की अपील

सोनू सूद ने कहा- वह पंजाब के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम में कई लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और पीड़ितों तक हर तरह की मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

बताते चले कि सोनू सूद ने एक्स पर एक वीडियो के जरिए कहा- मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। इन भीषण बाढ़ों से प्रभावित कोई भी अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को दोबारा खड़ा होने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो बेहिचक संदेश भेजें। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप तक पहुंच सकें और हर संभव सहायता दें। पंजाब मेरी रूह है। चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम कभी हार नहीं मानते।

Read More; बिहार में मोदी की दहाड़: RJD का अत्याचार, कांग्रेस का वार, मां का अपमान- नहीं सहेंगे..

पंजाब के लिए सोनू ने बढ़ाया मदद का हाथ

सोनू सूद ने एक्स पर जारी किए गए वीडियो में कहा है, ‘मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में बहुत सारी जानें गई हैं। कई जानवर बह गए। हम सबको मिलकर पंजाब को दोबारा खड़ा करना है, जो भी आपसे हो सके, आपके गांव से जो भी मदद मिल सके, कृपया करें। मैं भी बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।’

सोनू सूद ने कहा – किसानों के लिए, मवेशी सिर्फ़ जानवर नहीं हैं – वे उनकी आजीविका हैं। बाढ़ ने उसे छीन लिया। हमें, व्यक्तिगत रूप से और सरकार के रूप में, यह सुनिश्चित करना होगा कि हर परिवार को उनके मवेशी वापस मिलें। यह सिर्फ़ मुआवज़े की बात नहीं है – यह सम्मान और जीवन-यापन की बहाली की बात है।

https://www.aajtak.in/india/punjab/story/aap-mlas-mps-salary-donation-punjab-flood-relief-arvind-kejriwal-ntc-dskc-2323705-2025-09-02

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *