पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, दिल्ली CM ने की रेल मंत्री से मांग
Delhi Railway Station: दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही विकसित दिल्ली के लिए दिल्ली सीएम रेखा आए दिन कई बदलाव करती रहती हैं। यमुना की सफाई के लिए कदम उठा रही है, दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कदम उठा रही हैं, दिल्ली की खराब सड़कों की हालत सुधारने जैसे कई कदम उठा रही हैं। इसी बीच दिल्ली स्टेशन के लिए एक अहम कदम उठाया हैं।

दिल्ली सीएम का रेल मंत्री से अनुरोध
आपको बतादें कि दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कर अनुरोध किया है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाए। बताते चले कि स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखा जाए जिसको लेकर रेखा गुप्ता का कहना है कि महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, समानता औरऔर आर्थिक दूरदर्शिता न्याय के प्रतीक हैं। जिनका दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Read More: बिहार चुनाव पर तेजस्वी ने किए वादे और दावे, सुधांशु ने कहा- क्या बिहार में शरिया…
इसलिए उनके सम्मान में यह नामकरण उपयुक्त होगा। बताते चले कि रेखा गुप्ता ने 19 जून को इस पत्र को लिखा था, जिसकी जानकारी अब जाकर सार्वजनिक हुई है।

जानें क्यों बदलना चाहती है सीएम नाम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है। क्योंकि उन्होंने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन की मांग की हैं। बताते चले कि सीएम ने ये फैसला अहिंसा, शांति और सामाजिक न्याय के प्रतीक माने जाने वाले महान नेता के सम्मान में लिया है, जिसके लिए वह चाहती हैं कि अश्विनी वैष्णव खुद इसमें हस्तक्षेप करें। सीएम ने लिखा कि इस बदलाव से महाराजा अग्रसेन को उचित श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।
सीएम ने लिखा कि ‘पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखना उनके स्थायी योगदान के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी। यह उन लाखों दिल्ली निवासियों की भावनाओं के साथ गहराई से जुड़ेगी जो उन्हें सम्मान देते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं आपके मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव पर जल्द से जल्द विचार करने का आग्रह करती हूं।’

जानें सीएम ने पत्र में क्या लिखा?
दिल्ली की सीएम ने अश्विनी वैष्णव को पत्र में लिखा- ‘महाराजा अग्रसेन के सम्मान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं। वह एक प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्तित्व थे, जिनकी विरासत का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास पर, विशेष रूप से दिल्ली में गहरा प्रभाव पड़ा है।’
Read More: साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट पर DoT की बड़ी कार्रवाई, SIM ब्लॉक- whatsapp lock
सीएम ने आगे लिखा – ‘महाराजा अग्रसेन को व्यापक रूप से सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता और सामुदायिक कल्याण के प्रतीक के रूप में माना जाता है। उनके अनगिनत अनुयायी और वंशज दिल्ली के आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।’