देश दुनियाखेल

राधिका यादव की हत्या में पिता ने कबूला आरोप, टेनिस अकादमी या ताना क्या बना कारण

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा की होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने ही गोली मारकर कर दी हैं। बतादें कि बाप ने 5 गोली राधिका यादव को मारी आखिर इतनी नफरत क्यों थी जिसमें पिता ही बन गया बेटी का हत्यारा…

राधिका यादव की हत्या में पिता ने कबूला आरोप, टेनिस अकादमी या ताना क्या बना कारण

आरोपी पिता ने कबूला हत्या

यह हैरान कर देना मर्डर केस का मामला गुरुग्राम के हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं क्योंकि एक पिता ही बेटी का हत्यारा बन गया। जिसका कारण आरोपी पिता ने बताया कि लोग उसे बेटी की कमाई पर ताने सुनने और उसके चरित्र सवाल उठाते थे। फिलहाल आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करना स्वीकार किया है।

आपको बताते चले कि टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव बेहत ही मेहनती और खिलाड़ी थी उसने बहुत नाम भी कमाया था। जिसकी हत्या उसके ही पिता ने 5 गोली मार कर दी हैं। फिलहाल आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर राधिका की मां अब तक गुरुग्राम पुलिस को लिखित बयान देने से भी कतरा रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई एक बाप अपनी बेटी से इतना नाराज़ हो सकता है कि वह उसकी जान ले ले? और अगर हां, तो उस नफरत की जड़ क्या थी? समाज का दबाव, कमाई की कुंठा या फिर एक लड़की का आत्मनिर्भर होना?

मां क्यों नहीं दे रही लिखित बयान

इस मामले में सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पुलिस के बार-बार कहने पर भी राधिका की मां मंजू यादव ने अपना लिखित बयान नहीं दिया। उसने मौखिक रूप से बताया कि उन्हें बुखार था और वह कमरे में लेटी हुई थी। उसने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला और न ही यह समझ आ रहा है कि उनके पति ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि राधिका का चरित्र पूरी तरह ठीक था।

Read More: Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्‍टारलिंक की किट

SHO विनोद ने दी पूरी जानकारी

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता दीपक यादव को गुरुवार (11 जुलाई) को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सेक्टर 56 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने दो दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन हमें एक दिन की रिमांड मिली है।

उन्होंने आगे बताया, ”सर्विस रिवॉल्वर जो मिला था, उसके कारतूस को बरामद करना है। रेवाड़ी के पास एक गांव में उनके पास जमीन का एक प्लॉट है, वहां से ये बरामद किया जाना है।” जब SHO से पूछा गया कि क्या इस मामले में ऑनर किलिंग या प्रेम प्रसंग का कोई मामला है, तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा, “ऐसा कुछ नहीं है।” राधिका यादव हत्याकांड पर गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी, संदीप कुमार ने कहा- “कल एक निजी अस्पताल ने सेक्टर-56 पुलिस स्टेशन को सूचना दी कि गोली लगने से घायल एक लड़की को अस्पताल लाया गया है। जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो लड़की मृत पाई गई जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो पता चला कि उसका नाम राधिका था, उसकी उम्र 25 साल थी और वह एक टेनिस अकादमी चलाती थी।”

Read More: ईरान vs अमेरिका: ईरान में ट्रंप के लिए फतवा जारी, ट्रंप प्रशासन ने किया अगाह “ईरान मत जाओ”

टेनिस अकादमी या ताना बना हत्या का कारण

राधिका की हत्या को लेकर अब पता लगाया जा रहा है कि आखिर टेनिस अकादमी या ताना आखिर क्या है हत्या की वजह फिलहाल पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक राधिका के पिता दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने ही बेटी की हत्या की है साथ ही पुलिस को उसने बताया कि मैं वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था तो लोग मुझे ताना मारते थे। वो कहते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर गुज़ारा करता हूं। इससे मुझे बहुत परेशानी होती थी। कुछ लोगों ने मेरी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाए। इसीलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।

राधिका यादव की हत्या में पिता ने कबूला आरोप, टेनिस अकादमी या ताना क्या बना कारण

इसके साथ ही आरोपी पिता दीपक ने पुलिस को ये भी बताया कि मैंने अपनी बेटी से कहा – वह अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया। यह स्थिति मुझे परेशान करती रही क्योंकि इससे मेरी गरिमा को ठेस पहुंची। मैं बहुत परेशान और तनाव में था। इसी तनाव के कारण मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और जब मेरी बेटी राधिका रसोई में खाना बना रही थी, तो मैंने उसे पीछे से तीन गोली मार दीं, जो उसकी कमर में लगीं। मैंने अपनी बेटी को मार डाला है। उसने कहा कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है, इसलिए उसकी बेटी को अकादमी चलाने की जरूरत नहीं है। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी।” अब सवाल यह उठता है कि क्या अदालत में कबूल नामा सबसे मजबूत सबूत माना जा सकता है और क्या राधिका की मां की गवाही इस केस को पूरी तरह बदल सकती है?

राधिका यादव का वीडियो वायरल

राधिका यादव की हत्या में पिता ने कबूला आरोप, टेनिस अकादमी या ताना क्या बना कारण

वहीं खबरों की मानें तो राधिका यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक बाइक पर इनाम-उल-हक नामक युवक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो दीपक को यह वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। पुलिस को शक है कि बेटे के इस तरह के वीडियो शेयर करना नागवार गुजर रहा था। ऐसे में जांच की जा रही है कि क्या यह नाराज़गी ही बेटी की हत्या की वजह बनी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *