राहुल गांधी का आरोप: बीजेपी कर रही Vote Chori, चुनाव आयोग कर रहा डेटा नष्ट
Rahul Gandhi Press Conference on Vote Chori: राहुल गांधी ने चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग और BJP सरकार पर कई आरोप लगाएं इसके साथ ही उन्होंने इसके सबूत भी कॉन्फ्रेंस में पेश किए हैं। आइये जानते है राहुल ने किन आरोपों से सरकार को घेरा और चुनाव आयोग को निशाना बनाया।
LIVE: Special press briefing by LoP Shri @RahulGandhi | #VoteChori | AICC HQ, New Delhi. https://t.co/3WzBejfgrw
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
राहुल ने बीजेपी पर लगाया #VoteChori आरोप
जैसा कि आप सभी जानते है बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले है जिसकी तैयारी में सभी पार्टी जोरों-शोरों से लगी हुई हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव से प्रेस कॉन्फ्रेंस को जरिए BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया साथ ही राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बम फोड़ते हुए दिखाया कि एक आदमी का 4-4 राज्य में अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोट बना हुआ है और ऐसे एक नहीं हजारों फर्जी वोटर हैं…इतना ही राहुल ने कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

आपको बतादें कि राहुल ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर सवाल कर दिया। उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा- पहले इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।
1 BHK की बिल्डिंग में 46 वोटर थे ,लेकिन जब हमारे लोगों ने जाकर देखा तो वहाँ कोई नहीं मिला।
— I.N.D.I.A गठबन्धन (@savedemocracyI) August 7, 2025
सोचिए एक फर्जी बिल्डिंग में एक 46 वोटर्स बना दिए गए जो थे ही नहीं , ना आजतक कोई पता चला।
आज सब एक्सपोज़ हो रहे हैं।
#VoteChori pic.twitter.com/loG6V7S8hV
बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में कैसे वोट चोरी हुई?
इस पूरी प्रक्रिया में हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र की जांच की, जहां 1,00,250 वोट चोरी किये गए।
बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में कैसे वोट चोरी हुई ❓
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
इस पूरी प्रक्रिया में हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र की जांच की, जहां 1,00,250 वोट चोरी किये गए।
जैसे:
• 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाए गए
• 40,009 फर्जी/इनवैलिड पतों का इस्तेमाल हुआ
•… pic.twitter.com/0DMf2KZaqn
- 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाए गए
- 40,009 फर्जी/इनवैलिड पतों का इस्तेमाल हुआ
- 10,452 वोटरों को एक ही पते पर रजिस्टर किया गया
- 4,132 वोटर इनवैलिड फोटो के साथ लिस्ट में जोड़े गए
- 33,692 नए वोटर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए
The Election Commission must provide us with that information and share it with the people of India.
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
If they fail to do so, there will be consequences. There will be consequences for every single polling officer involved in this, regardless of their seniority.
When the… pic.twitter.com/ZorH9Lce3u
इस वोट चोरी के बारे में कौन से तरीके अपनाए गए, उस बारे में समझा रहे हैं- नेता विपक्ष @RahulGandhi ने पूरी जानकारी दी। हमारे आंतरिक सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि कर्नाटक में हमें 16 सीटें जीतने की उम्मीद थी। हालाँकि, हमने 9 सीटें जीतीं। फिर हमने 7 अप्रत्याशित हारों पर ध्यान केंद्रित किया और महादेवपुरा, एक विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमारे पास जो भी आँकड़े हैं, वे 2024 के चुनावों से हैं, जो चुनाव आयोग से प्राप्त हुए हैं।
Read More: सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी, नकल कराकर युवाओं को किया खोखला- सीएम योगी
#VoteChori हमारे लोकतंत्र पर Atom Bomb है। pic.twitter.com/jcLvhLPqM6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2025
2024 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 6,58,915 वोट हासिल किए और 32,707 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। हालाँकि, महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में, कांग्रेस को 1,15,586 वोट मिले, जबकि भाजपा को 2,29,632 वोट मिले। कांग्रेस ने इस एक को छोड़कर सभी विधानसभाओं में जीत हासिल की, जहाँ भाजपा ने 1,14,046 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। इस सीट ने उनकी चुनावी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लोकसभा चुनाव उनके पक्ष में गया।
यह विसंगति एक बहुत बड़ा असंतुलन है। इसलिए हमने विवरणों की जांच शुरू की और पाया कि महादेवपुरा विधानसभा में कुल 6,50,000 वोटों में से लगभग 1,00,250 वोट चुराए गए थे।
THIS IS HOW BANGALORE CENTRAL LOK SABHA SEAT WAS STOLEN
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
❓ How did the Election Commission of India collude with the BJP to steal the election?
Listen to LoP Shri @RahulGandhi explain this organised vote theft.
👉 There were 1,00,250 votes stolen in the Mahadevapura assembly… pic.twitter.com/jUnoF1Djcx
राहुल ने इलेक्शन कमीशन पर उठाया सवाल
उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठा दिया। राहुल ने कहा, ”एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया, और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है। इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है। हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखता है। सर्वे में जो भी दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाता है।”
What is the crux of the problem? The voter list is the property of this country. The Election Commission absolutely refuses to give us the voter list. We requested a machine-readable Maharashtra voter list, but the EC rejected our plea. Machine-readable formats are key because we… pic.twitter.com/VmYym7uqbo
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
- बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट ऐसे चुराई गई?
- भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव चुराने के लिए भाजपा के साथ कैसे सांठगांठ की?
- विपक्ष के नेता @RahulGandhi ने सुनियोजित वोट चोरी के बारे में बताते हुए कहा-
- कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में 1,00,250 वोट चुराए गए।
- वोट चोरी के 5 प्रकार
- डुप्लीकेट मतदाता: 11,965
- फर्जी और अमान्य पते: 40,009
- एक ही पते पर बड़ी संख्या में मतदाता: 10,452
- अमान्य तस्वीरें: 4,132
- फॉर्म 6 का दुरुपयोग: 33,69
Read More: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, बोले- एक सच्चा हिंदुस्तानी ऐसा…
चुनाव आयोग पर डेटा चोरी का आरोप
Before Maharashtra, we weren't able to articulate the reason and logic behind our suspicion. But in Haryana and Maharashtra, we saw it right in front of us.
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
In Maharashtra, more voters were added in 5 months than in 5 years, which was a staggering fact. Additionally, the number… pic.twitter.com/IohyGbHJuW
यही चुनौती थी। हमारे पास सात फ़ीट काग़ज़ था, और हमें हर एक को छांटना था। मान लीजिए मुझे यह पता लगाना हो कि किसी ने दो बार वोट दिया है या उसका नाम मतदाता सूची में दो बार है; तो मुझे हर शीट में मौजूद हर तस्वीर से उसकी तस्वीर का मिलान करना होगा। यही प्रक्रिया है, और यह बहुत थकाऊ है।
हमें और करोड़ों लोगों को शक था कि 'दाल में कुछ न कुछ काला है'।
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
• BJP को एंटी-इनकंबेसी नहीं लगती थी
• ओपिनियन-एग्जिट पोल कुछ कहते, रिजल्ट कुछ और आता
• हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश इसके उदाहरण हैं
• माहौल बनाया जाता कि BJP स्कीम/काम पर चुनाव जीत गई
• पूरा नैरेटिव… pic.twitter.com/upqPIFtz4Z
जब हमने इसका सामना किया, तो हमें समझ आया कि चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता – वे नहीं चाहते कि हम उसकी बारीकी से जाँच करें।
इस काम में हमें छह महीने लगे, जिसमें 30-40 लोग लगातार काम करते रहे, नाम, पते और तस्वीरों की तुलना करते रहे। और यह सिर्फ़ एक विधानसभा क्षेत्र के लिए था।
अगर चुनाव आयोग ने हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा दिया होता, तो इसमें सिर्फ़ 30 सेकंड लगते। इसीलिए हमें इस फ़ॉर्मेट में डेटा दिया जा रहा है – ताकि उसका विश्लेषण न हो।
ये कागज़ ख़ुद ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन की सुविधा नहीं देते; अगर आप उन्हें स्कैन करते हैं, तो आप डेटा नहीं निकाल सकते।
ईसी जानबूझकर मशीन द्वारा पढ़े न जा सकने वाले दस्तावेज़ उपलब्ध कराता है, जो हमें अजीब लगा।
राहुल ने महाराष्ट्र चुनाव में भी धांधली का लगाया आरोप
They (EC) don't attack me. They're too scared to attack me. They haven't taken any action against me because they know I'm telling the truth. They know this is bulletproof.
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
: LoP Shri @RahulGandhi #RahulExposesVoteChori pic.twitter.com/cE8eFDuELf
राहुल ने कहा- ”महाराष्ट्र में 5 महीनों में बहुत ज्यादा नए वोटर जुड़ गए, ये 5 सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इसी वजह से हमें शक हुआ। विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन हार गया, लेकिन लोकसभा में हम जीत गए। हमें शक है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई। एक करोड़ नए वोटर अचानक कहां से आ गए। हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी।”
हमारे पास सबूत नहीं थे, फिर हमने खुद से जांच शुरू की।
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
• हमने चुनाव आयोग से पूछा- 1 करोड़ वोटर कैसे आए?
• चुनाव आयोग ने बहाने बनाए, उन्होंने हमारी मदद नहीं की
• हमने कई बार चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर रोल मांगा
• हमने चुनाव आयोग से चुनाव से जुड़े CCTV फुटेज मांगे
लेकिन… pic.twitter.com/dObEUlOgAd
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा वक्त में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को क्राइम में साक्ष्य माना जाता है। इसलिए चुनाव आयोग इन डेटा को नष्ट करने में लगा है। राहुल गांधी ने कहा – भारत के चुनाव आयुक्त भाजपा के साथ मिले हुए हैं और वह भाजपा के लिए वोट की चोरी करवा रहे हैं।
चुनाव आयोग कहता है- हम निष्पक्ष चुनाव करवा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
लेकिन उनके डेटा में एक विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख फर्जी वोटर हैं।
मैं हिंदुस्तान की जनता से कहना चाहता हूं- ये आपका भविष्य है। आपकी आंखों के सामने पूरा सिस्टम चोरी किया जा रहा है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi… pic.twitter.com/yG7mcKErCz
चुनाव आयोग कहता है- हम निष्पक्ष चुनाव करवा रहे हैं। लेकिन उनके डेटा में एक विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख फर्जी वोटर हैं। मैं हिंदुस्तान की जनता से कहना चाहता हूं- ये आपका भविष्य है। आपकी आंखों के सामने पूरा सिस्टम चोरी किया जा रहा है।
राहुल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने मांगा शपथ पत्र
Letter to Shri Rahul Gandhi, Hon'ble Member of Parliament and Hon'ble Leader of the Opposition in Lok Sabha
— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) August 7, 2025
Expecting the signed declaration and oath@ECISVEEP pic.twitter.com/7CLG100V2r
वहीं राहुल गांधी के लगाएं गए वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए। कर्नाटक के चुनाव आयुक्त ने एक पत्र जारी कर राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगा है। कर्नाटक के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र साइन करके देने को कहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कर्नाटक CEO ने शुक्रवार एक से 3 बजे तक मिलने का वक्त दिया है।