राहुल-जुरेल-जडेजा का तिहरा शतक धमाका! टीम इंडिया का छाया जलवा
IND VS WI Test Day: अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने एक नई उपलब्धि उस समय हासिल की जब उसके तीन बल्लेबाजों ‘केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा’ ने एक ही पारी में शतक जड़े। इस वर्ष में तीसरी बार है जब भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनाम किया है।
Read More: एशिया कप में ट्रॉफी बिना भारत ने मनाया जीत का जश्न
– Hundred by Jadeja.
— Asia Cup 2025 (@bgt2027) October 3, 2025
– Hundred by Jurel.
– Hundred by Rahul.
INDIA LEAD BY 286 RUNS IN THE FIRST INNINGS DURING DAY 2 STUMPS 🇮🇳#INDvWI #INDvsWI #WIvsIND pic.twitter.com/CDu8p4eJum
भारत का विराट स्कोर
घरेलू धरती पर वर्षों की निराशा के बाद राहुल को आखिरकार राहत मिली। 64.5वें ओवर में जब उन्होंने रोस्टन चेज की गेंद पर झुककर उसे मिड-विकेट के ऊपर से खेला और राहत और खुशी के मिश्रण के साथ अपना बल्ला उठाया। यह उनका 11वां टेस्ट शतक था, लेकिन घरेलू मैदान पर उनका केवल दूसरा शतक था – पिछला शतक 2016 में लगा था।
WELL PLAYED, DHRUV JUREL 💪
— Asia Cup 2025 (@bgt2027) October 3, 2025
– 125 runs from 210 balls, end of a great knock by Jurel, a player for the future in Indian Test Cricket.#INDvWI #INDvsWI #WIvsIND pic.twitter.com/DmclIaazTO
हेलमेट उतारकर, बैज चूमकर, राहुल के जश्न ने लगभग एक दशक के इंतजार के बाद बोझ हल्का होने का संकेत दिया। उसके बाद जुरेल ध्रुव का शतक के शतक ने भारत को दूसरी खुशी दी। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चूकने के बाद, इस युवा विकेटकीपर को आखिरकार अपना पल मिल ही गया। 116वें ओवर में, उन्होंने चेज की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका जड़कर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
तीन-तीन शतक
A TRIBUTE TO HIS FATHER BY DHRUV JUREL 🥹
— Asia Cup 2025 (@bgt2027) October 3, 2025
– His father is a former Army officer.#INDvWI #INDvsWI #WIvsIND pic.twitter.com/04FUuPjF45
ध्रुव जुरेल (125), केएल राहुल (100) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप के समय पांच विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं और उसकी बढ़त 286 रनों की हो गई है।
मेजबान टीम ने कल के दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस सत्र में 97 रन जोड़े।
राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। राहुल ने रोस्टन चेज की गेंद पर सिंगल लेकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। केएल राहुल ने नौ साल के इंतजार के बाद आखिरकार घरेलू जमीन पर टेस्ट शतक जड़ा, जबकि शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले घरेलू टेस्ट में संयमित अर्धशतक के साथ अपनी छाप छोड़ी।

राहुल-जुरेल-जडेजा का तिहरा शतक
भारत ने सुबह के पहले सत्र में 67 ओवर में तीन विकेट पर 218 रन बनाये। जिसमें राहुल 100 रन शतक भी शामिल है। गिल ने 100 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 50 रन बनाये है। उन्हें रॉस्टन चेज ने आउट किया। राहुल और गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये ध्रुव जुरेल ने एक शानदार चौका लगाकर सत्र का अंत शानदार तरीके से किया।
Read More: IND vs PAK फाइनल मैच के पहले दुबई पुलिस ने जारी किया सुरक्षा प्रोटोकॉल
ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी हुई। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आज अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। ध्रुव ने 116वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।

भारत का तिहरा शतक शो
उन्होंने 190 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। 123वें ओवर में खैरी पियरे ने ध्रुव जुरेल को आउट कर वेस्टइंडीज को पांचवी सफलता दिलाई। ध्रुव ने 210 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 125 रन बनाये। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना छठा शतक पूरा किया।
दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने पांच विकेट पर 448 रन बना लिये हैं और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद नौ) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की कुल बढ़त 286 रनों की हो गई है। वेस्टइंडीज के लिए रॉस्टन चेज ने दो विकेट लिये। जेडेन सील्स, खैरी पियरे और जोमेल वारिकन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।