सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम: गडकरी
दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोक सभा में बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को अब पुलिस से पूछताछ या अन्य किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।
Read More: लोकसभा में मनरेगा की जगह “ViksitBharat_G_RAM_G” विधेयक 2025 पारित
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "…इस स्थिति को देखते हुए हमने एक योजना शुरू की है और मैं आप सभी से सहयोग चाहता हूं। अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होने पर आसपास खड़े लोग मदद करने से हिचकिचाते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगा, पुलिस तकलीफ… pic.twitter.com/T1nxWmBv9m
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 18, 2025
मदद करने वाले को मिलेगा इनाम
नितिन गडकरी ने प्रश्न काल में एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को चिकित्सीय सहायता देने या अस्पताल पहुंचाने वालों को अब पुलिस परेशान नहीं करेगी और वे किसी तरह के कानूनी पचड़े में भी नहीं पड़ेंगे। घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। जिस भी अस्पताल में उसको भर्ती करेंगे तो उस अस्पताल में 7 दिन की ट्रीटमेंट और 1.5 लाख रुपए तक भुगतान करेंगे…”
📍नई दिल्ली | लोक सभा
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) December 18, 2025
सांसद श्री @Rajeshverma_LJP जी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के व्यवस्थित रखरखाव और मरम्मत और बिहार में नए सड़कों की स्थिति के संबंध में पूछे गए प्रश्न का केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी द्वारा उत्तर। #QuestionHour #लोकसभा #LokSabha #WinterSession pic.twitter.com/xi4ynuD2z2
उन्होंने लोगों से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने बताया कि घायलों के अस्पताल पहुंचने पर तुरंत उनका इलाज शुरू हो सके, इसके लिए अस्पतालों को तत्काल डेढ़ लाख रुपये तुरंत प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।
Read More: बीमा विधि संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा से पारित, 100% FDI मंजूर
उन्होंने बताया कि देश में प्रति वर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनायें होती हैं, जिनमें करीब डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। इनमें अधिक युवा अधिक होते हैं। उन्होंने कहा -इन दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को यदि तत्काल चिकित्सीय मदद पहुंचायी जाये तो 50 हजार लोगों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की और उनसे सुझाव भी मांगे।
📍नई दिल्ली | लोक सभा
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) December 18, 2025
सांसद श्री मुकेशकुमार चंद्रकांत दलाल जी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्न का केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी द्वारा उत्तर। #QuestionHour #लोकसभा #LokSabha #WinterSession pic.twitter.com/UrQ9hstmhX
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए होगी चर्चा
केन्द्रीय मंत्री ने अध्यक्ष ओम बिरला से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में विचार-विमर्श करने के लिए सदन में चर्चा कराने की भी मांग की और कहा कि इससे देश भर के सांसदों के सुझाव लेकर बेहतर उपाय निकाले जा सकेंगे।
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 18, 2025
Union Minister @nitin_gadkari replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Systematic Maintenance and Repair of NHs.@LokSabhaSectt @MORTHIndia pic.twitter.com/XQJ4EnolN9
ओम बिरला ने इस पर सदस्यों से कहा- वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की मदद से लोगों खासकर युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करें। उन्होंने कहा कि वह अगले सत्र में इस गंभीर समस्या पर सदन में विस्तृत चर्चा कराने की कोशिश करेंगे और उनका मानना है कि सबके सुझावों-विचारों से अच्छे परिणाम सामने आ सकेंगे।
