खेलदेश दुनिया

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

ICC ODI Batting Rankings: भारत के ओपनर और पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने करियर में पहली बार ICC Men’s ODI Batting Rankings मे नंबर- 1 स्थान हासिल किया है। जी हां रोहित शर्मा ICC ODI rankings में सबसे ज्यादा उम्र में नंबर-1 पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More: जीवन के 8 पहर: हर समय का अपना शुभ महत्व

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

रोहित शर्मा बने नंबर-1 बल्लेबाज

आपको बताते चले कि रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का इतिहास रच दिया है, यह उपलब्धि रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में हासिल कर लिया है इतना ही नहीं वे सबसे ज्यादा उम्र में इस पायदान पर पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जानकारी के लिए बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई शानदार पारियों के दम पर रोहित ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है।

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आइये जानते है कैसे-

Read More: 2nd ODI Match में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

रोहित ने 38 साल और 182 दिन की उम्र में ICC ODI rankings में नंबर-1 पायदान हासिल किया है।

वहीं सचिन ने 2011 में 38 साल और 73 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में किया था।

ICC Rankings में सबसे ज्यादा उम्र में नंबर-1 पर पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी विव रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 37 साल 230 दिनों की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी।

रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर- 1 वनडे बल्लेबाज

रोहित ने एडिलेड में दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेलने के बाद सिडनी में नाबाद 121 रन की विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस प्रदर्शन के दम पर वह कप्तान शुभमन गिल और अफग़ानिस्तान के इब्राहिम ज़ादरान को पछाड़ते हुए 781 रेटिंग अंक तक पहुंचे।

दूसरे स्थान पर मौजूद ज़ादरान से यह 17 अंक अधिक हैं। गिल 745 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित का पिछला सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरा स्थान था, जो उन्होंने जुलाई 2018 में हासिल किया था।

इसी बीच ज़ादरान थोड़े समय के लिए अफग़ानिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के बीच मिली, जब गिल उनसे नीचे खिसक गए थे और रोहित तब शीर्ष पर नहीं पहुंचे थे।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने दूसरे मैच में 61 रन बनाए थे और तीसरे में चोटिल हो गए, एक स्थान ऊपर बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं सीरीज के बाद कई गेंदबाजों की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला।

ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने सुधार किया है। सऊद शकील एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान शान मसूद ने पांच स्थान की छलांग लगाकर 42वां स्थान हासिल किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के टोनी डीज़ॉर्जी सात स्थान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज नौ स्थान की बढ़त के साथ 13वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने रावलपिंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा, साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 50 रन देकर छह विकेट लिए और 26 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

https://www.abplive.com/sports/cricket/rohit-sharma-became-the-world-number-one-odi-batsman-at-the-age-of-38-surpassing-sachin-tendulkar-to-set-a-world-record-3035512

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *