उत्तर प्रदेश

‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’: मिर्जापुर से संजय सिंह की पदयात्रा शुरू

  • मिर्जापुर के शहीद उद्यान से आप सांसद संजय सिंह ने किया “रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ
  • मिर्जापुर में रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन, जगह-जगह सांसद संजय सिंह का हुआ भव्य स्वागत
  • मिर्ज़ापुर से वाराणसी तक आप की पदयात्रा शुरू, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संजय सिंह ने उठाई आवाज
  • 16 से 22 जनवरी तक मिर्जापुर(शहीद उद्यान) से वाराणसी(सारनाथ) तक चलेगी ‘रोज़गार दो सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा
  • मां विंध्यवासिनी से आशीर्वाद लेकर संजय सिंह ने शुरू की ‘रोज़गार दो सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा
  • बेरोजगारों को ₹10,000 भत्ता मिले, बदले में तय कार्य लिया जाए: संजय सिंह
  • हर हाथ को रोज़गार और आम आदमी को न्याय के अरविंद केजरीवाल के संकल्प को आगे बढ़ाने निकले संजय सिंह
  • सामाजिक भेदभाव और अन्याय के मामलों में यूपी शीर्ष पर, दलितों से भेदभाव और आरक्षण में हेरा फेरी कर रही सरकार
  • किसी बाबा के फरमान से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा देश : संजय सिंह

मिर्ज़ापुर: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मिर्जापुर से वाराणसी तक ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा के तीसरे चरण का शुक्रवार को शुभारंभ किया। पदयात्रा के शुभारंभ से पहले संजय सिंह ने विंध्याचल माँ के दर्शन कर जनकल्याण की कामना की और उनका आशीर्वाद लेते हुए रोजगार और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया।

Read More: जिंदा को मरा, मरे को जिंदा दिखाया गया: SIR पर संजय सिंह

पदयात्रा की शुरुआत मिर्जापुर में स्थित शहीद उद्यान से हुई, जिसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने पैदल चलकर सिटी क्लब पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मिर्जापुर में रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला, जगह-जगह सांसद संजय सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

यूपी पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – उत्तर प्रदेश पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है नौजवान रोजगार मांगता है तो सरकार पुलिस से पिटवाती है जेल की सलाखों में डालती है, बेरोजगारी चरम पर है नौजवान परेशान और हताश है। संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को ₹10000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए और उस बेरोजगारी भत्ते के लिए जो कार्य तय किया जाए वह कार्य भी उनसे लिया जाए।

आप सांसद ने कहा कि इस सरकार में दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों पर अन्याय अत्याचार बेतहाशा बढ़ा है। लखनऊ में पासी समाज के एक बुजुर्ग को पेशाब चटवाई गई, रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और इटावा में पिछड़ा समाज के कथावाचक का सर मुड़वाया गया ऐसी तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही है और सरकार मौन रहीं।

आठ चरणो मे पदयात्राएं आयोजित होंगी- संजय

संजय सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना से लेकर सरकारी संपत्तियों की बिक्री तक—हर नीति ने युवाओं और देश का नुकसान किया है। संजय सिंह ने घोषणा की कि यह तीसरे चरण की पदयात्रा है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ चरणो मे पदयात्राएं आयोजित होंगी ताकि रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के संकल्प के साथ जनता की आवाज़ और बुलंद हो।

Read More: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 11 जनवरी को AAP करेगी प्रदर्शन

सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी रामराज लाने की बात करती है लेकिन ‘रामराज्य’ का अर्थ सबके साथ समान न्याय है, जबकि आज मोदी-योगी की सरकार में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुओं के साथ धोखा कर रही है हिंदुओं के बच्चों का रोजगार छीन रही है, हिंदुओं का पैसा अमीर लोग लेकर जा रहे हैं।

देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा

उन्होंने रामचरितमानस की चौपाईयों का हवाला देते हुए कहा कि सच्चा हिंदू धर्म विश्व कल्याण और सद्भावना सिखाता है, न कि द्वेष और भेदभाव। संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि यह देश किसी बाबा के फरमान से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा, और धर्मनिरपेक्ष भारत की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी। पदयात्रा के दौरान जगह जगह कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने संजय सिंह का पुष्प वर्षा और फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल हुए।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/mp-sanjay-singh-offered-prayers-at-maa-vindhyavasini-temple-and-started-padyatra-in-mirzapur-2026-01-16?src=top-subnav

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *