देश दुनियाचुनाव

RRS और बीजेपी विष है चाटो मत, पीएम मोदी झूठों के सरदार है- मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge: संसद के मानसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है आज भी विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बताते चले कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं, साथ ही RRS और बीजेपी को विष कहते हुए कहा- “चाटो मत एक बार चाटोगे खत्म हो जाओगो”।

Read More: अश्लील कंटेंट परोसने वाले 25 OTT APPS को केंद्र सरकार ने किया बैन, देखें लिस्ट

SIR लिखा हुआ पोस्टर कचरे में..

संसद के मानसून सत्र में पहले ही दिन से हंगामा हो रहा है, वहीं आज विपक्ष ने संसद में बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने संसद में काफी हंगामा किया है। कांग्रेस नेता खरगे ने SIR लिखा हुआ एक पोस्टर फाड़ दिया और उसे कचरे में भी डाल दिया। जिसका वीडियो खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है।

चुनाव आयोग वोटबंदी में BJP-RSS के साथ- खरगे

इसके साथ ही खरगे ने सोशल मीडिया X जरिए कहा- “चुनाव आयोग ने आज आधिकारिक एलान किया है कि वह Special Intensive Revision (SIR) Exercise पूरे देश में लागू करेगा। मोदी सरकार ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों और वंचितों के वोट काटना चाहती है, ताकि वो भारत के संविधान को मनुस्मृति के मुताबिक बदलाव कर सके।

RSS-BJP हमेशा से ही समाज के कमज़ोर तबकों का वोटिंग के अधिकार से वंचित रखना चाहती थी, और अब SIR के इस्तेमाल से वो अपनी बरसों पुरानी मंशा पूरा करने पर उतारू है। ये बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण बात है कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था ‘वोटबंदी’ के इस षड्यंत्र में BJP-RSS का साथ दे रही है। पूरे देश ने देखा है कि बिहार में चुनाव आयोग के BLOs किस तरह बैठकर अपने ही लोगों से फ़ार्म भरवाए जा रहें हैं, ताकि समाज के वंचित तबके से वोटिंग का अधिकार छीना जाए। अब यही काम चुनाव आयोग पूरे देश में करेगा। भाजपा को भारत के संविधान और लोकतंत्र से चिढ़ है। रोज़ाना वो बाबासाहेब डॉ आंबेडकर और पंडित नेहरू के बनाये हुए संविधान पर आक्रमण करने के नित नये तरीक़े इजात करती है।

Read More: मानसून सत्र के पहले दिन मचा हंगामा, विपक्ष ने लगाए “नहीं बोलने देने” का आरोप

पीएम मोदी झूठों के सरदार- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- संविधान में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन कैप है. पीएम मोदी ने अपने लोगों के लिए 10 प्रतिशत जोड़ लिया है। अब संविधान में कुल 60 प्रतिशत आरक्षण हो गया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछड़े वर्ग को आरक्षण नहीं देना चाहते हैं।

इतना ही नहीं खरगे ने कहा-”पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं, थोड़ी सीटें हमारी और आती तो हम सत्ता में होते और बीजेपी का तख्तापलट हो जाता। मोदी जी कहते हैं कि मुझे भगवान ने पैदा किया है। शादी करने से बच्चा होता है, घर पर सोने से बच्चा पैदा नहीं होता है, आरएसएस और बीजेपी वाले विष हैं। चाटो मत एक बार चाटोगे खत्म हो जाओगो।” मोदी झूठे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं। झूठ बोलने वाला पीएम देश और समाज का भलाई नहीं कर सकता है। अपर कास्ट का होते हुए भी राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों की बात करते हैं। इनका सबको साथ देना चाहिए। हर गांव में 2 से 3 प्रतिशत अपर कास्ट के लोग होते हैं।

राहुल गांधी का साथ देना चाहिए- खरगे

खरगे ने कहा-हमें एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। ये लोग आपको बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट होना पड़ेगा। इस देश को कांग्रेस ने जो दिया है, उससे कोई इनकार नहीं कर सकता।’ खरगे ने कहा कि ‘ओबीसी की जाति जनगणना होनी चाहिए, ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी ने दिखाई। इसलिए हम सभी को राहुल गांधी का साथ देना है। राहुल गांधी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनके हक के लिए लड़तें हैं। ऐसे में आपको उनका साथ देना ही चाहिए।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी साहब पहले अपर कास्ट में थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री बने तो अपना नाम और अपने कम्युनिटी का नाम बैकवर्ड लिस्ट में डलवा दिया। किसी को पता ही नहीं चला। हम लोगों को भी तब पता चला जब वो सांसद बने। उसके बाद उन्होंने चालबाजी करना, हर जगह बोलना कि “मैं बैकवर्ड क्लास से हूं…भाइयों बहनों ये कांग्रेस वाले मुझे सता रहे हैं”… अरे आप सबको सता रहे हैं। सबको मट्टी में मिलाकर अकेले जिंदा रहना चाहते हैं और ये नहीं चलेगा। एक बार, दो बार, तीन बार चल गया, लेकिन आगे नहीं चलेगा।

खरगे ने गिनाए मोदी के झूठ

RRS और बीजेपी विष है चाटो मत, पीएम मोदी झूठों के सरदार है- मल्लिकार्जुन खरगे
  • केंद्र में झूठ की सरकार है- खरगे
  • 2 करोड़ नौकरी पर झूठ -खरगे
  • काला धन वापस लाने पर झूठ -खरगे
  • MSP पर झूठ -खरगे
  • 15 लाख का बोले वो भी झूठ – खरगे
  • बैकवर्ड क्लास के इनकम को बढ़ाने की बात झूठ -खरगे
  • मोदी जी झूठ बोलते रहते हैं, पार्लियामेंट में झूठ बोलते हैं -खरगे
  • वे झूठों के सरदार हैं – खरगे
  • ऐसा आदमी देश और समाज की कभी भलाई नहीं कर सकता है -खरगे
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *