देश दुनिया

संसद में डिंपल के अपमान पर BJP और NDA का प्रदर्शन, मौलाना अडिग है अपने बयान पर

Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की जिसका रोष आज संसद में देखने को मिला। क्योंकि डिंपल पर की गई अपमाजनक टिप्पणी के खिलाफ BJP नेता और NDA के सांसदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस और सपा के बिल्कुल मौन रही इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भी अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई।

Read More: आगरा धर्मांतरण गैंग का हुआ खुलासा- “मकसद 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाना”

संसद में डिंपल के अपमान पर BJP और NDA का प्रदर्शन, मौलाना अडिग है अपने बयान पर

डिंपल के लिए संसद में प्रदर्शन, उठे सवाल

आपको बताते चले कि बीजेपी नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल पर (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अपमान जनक टिप्पणी की, जिसका रोष आज संसद के बाहर BJP और NDA में देखने को मिला। सांसदों ने इस टिप्पणी के विरोध में जमकर प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा- नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान… वहीं डिंपल के अपमान पर सपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव कुछ भी बोलने से बच रही हैं।

सांसदों ने प्लेकार्ड लेकर जमकर प्रदर्शन किया जिसमें एक पर लिखा था- बेशर्मी की कैसी चाल, पत्नी के अपमान पर भी नहीं सवाल…इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर समेत कई महिला सांसद भी शामिल थीं। नारा लगाते हुए -“नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!” महिला सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर आज भाजपा ने संसद परिसर में विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

संसद की निर्वाचित सदस्य पर ऐसा बयान देश की समस्त नारी शक्ति का अपमान है, लेकिन अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कोई कार्रवाई के लिए प्रयास किया है। वोट बैंक की सियासत में डूबे अखिलेश यादव की विशेष वर्ग से ऐसी मोहब्बत की पत्नी पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले पर एक शब्द इनके मुंह से नहीं निकल रहा है।

Read More: वीडियो के खिलाफ महिला संगठनों का विरोध, सच्चाई बताते हुए अनिरुद्धाचार्य ने मांगी मांफी

मौलाना साजिद – मैं अपने बयान पर अडिग हूं।

वहीं अपने बयान को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा- उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ FIR हुई है, लेकिन सवाल ये है कि मैंने ऐसा क्या कर दिया है ? जिसकी वजह से एफआईआर तक नौबत पहुंच गई है, ऐसा क्या कर दिया है कि पार्लियामेंट में बकायदा इसके लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है, सांसद मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने कोई ऐसा अमर्यादित बयान नहीं दिया है। मैंने इस्लामी मान्यताओं को सामने रखते हुए यह बयान दिया है और मैं अपने बयान पर अडिग हूं। वहीं, डिंपल यादव का भी संसद में NDA के प्रदर्शन पर रिएक्शन सामने आया है। जिसमें सांसद ने मणिपुर की याद दिलाई

मौलाना ने कहा, क्या मैंने कोई आतंकवादी हमला कर दिया या मैं मुसलमान हूं, इसीलिए मेरे खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मस्जिद की मर्यादा मस्जिद की मर्यादा नहीं है? डिंपल यादव एक इंसान की मर्यादा मंदिर और मस्जिद से बड़ी हो गई है? क्या डिंपल यादव पूजा अर्चना जो करती हैं वह इस हालत में कर लेती हैं, जिस हालत में मस्जिद में बैठी हुई थी? इसीलिए मेरा मानना यह है मैंने कोई ऐसा अमर्यादित बयान नहीं दिया है। मैंने इस्लामी मान्यताओं को सामने रखते हुए यह बयान दिया है और मैं अपने बयान पर अडिग हूं।

संसद में डिंपल के अपमान पर BJP और NDA का प्रदर्शन, मौलाना अडिग है अपने बयान पर

उन्होंने आगे कहा- मैं जिस समाज और जगह से आता हूं। वहां अगर लड़की के सिर से पल्लू भी हट जाता है। उसको भी बोल देते हैं कि तू नंगी घूम रही है। यह ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं है। जानबूझकर लोग इसको विवादित बना रहे हैं और मेरा पूरा बयान दिखाने की जगह सिर्फ एक लफ्ज को लेकर चल रहे हैं। मैंने क्यों बोला है किस अवस्था में बोला है इस पर समीक्षा होगी जांच होगी, जो होगा देखा जाएगा।

Read More: अश्लील कंटेंट परोसने वाले 25 OTT APPS को केंद्र सरकार ने किया बैन, देखें लिस्ट

डिंपल यादव का रिएक्शन आया सामने

वहीं हड़कंप मचने के बाद अब खुद सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। सांसद ने कहा- अच्छा होता जब मणिपुर जैसी जब घटना हुई थी, अगर तब बीजेपी इसी तरह का प्रदर्शन करती, महिलाओं के साथ खड़ी दिखाई देती। साथ ही जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीजेपी के नेताओं ने फौज की महिला अफसरों के लिए जिस तरह की बयान बाजी की अगर पार्टी उनके साथ खड़ी दिखाई देती तो मैं समझती हूं ज्यादा अच्छा होता।

इस मामले पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव अभी तक इस मामले पर क्यों चुप क्यों हैं? इस बयान के खिलाफ उन्होंने अभी तक कुछ क्यों नहीं बोला? उनकी अपनी ही पार्टी चुप है। एक महिला सासंद के सम्मान से ज्यादा तुष्टिकरण की राजनीति महत्वपूर्ण है।

बीजेपी प्रवक्ता ने भी उठाए सवाल

उधर, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘यह बहुत दुख की बात है कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी वोट बैंक की मजबूरियों के कारण मौलाना द्वारा डिंपल यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर चुप हैं। आज देशभर की महिलाएं गुस्से में हैं क्योंकि वे इंडी गठबंधन और खासकर अखिलेश यादव से सवाल पूछ रही हैं कि अगर आप अपनी पत्नी के सम्मान के लिए खड़े नहीं हो सकते, अगर आप महिलाओं के सम्मान के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो आप उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।’

इकरा हसन का बयान आया सामने

सांसद इकरा हसन भी समाजवादी पार्टी के नेताओं की मस्जिद में हुई इस बैठक में मौजूद थी। सांसद इकरा हसन का भी मौलाना के बयान को लेकर रिएक्शन सामने आया है। इकरा हसन ने कहा- एसी बातें बहुत की गलत है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *