सपनों की दिल्ली: छत भी मिलेगी, अटल कैंटीन भी – सीएम का बड़ा ऐलान
Delhi News: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की आम जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है जो उनके जीवन में खुशियों की लहर ला सकती हैं। इतना ही नहीं उनके जीवन बहुत बड़ा सहारा बन सकती हैं।
आम जनता के लिए दिल्ली सीएम का ऐलान

जैसा कि आप सभी जानते है दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कई शहर और कई गांव के लोग कमाने के लिए आते है, वो सड़कों पर तो अपना गुजारा कर लेते है और अपनी कमाई का हिस्सा अपने परिवार को भेज देते है मगर खुद के खाने का ध्यान रख पाते है ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने उनके खाने का जिम्मा उठाने का ठेका लिया हैं। जिसके चलते अब आम जनता को 5 रुपये में पेट भर खाना देने का ऐलान किया गया हैं।
हम दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने जा रहे हैं, जहां ₹5 में श्रमिक भाइयों को पेट भर खाना मिलेगा।
— CMO Delhi (@CMODelhi) August 15, 2025
-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता pic.twitter.com/0RDs0QMff0
बताते चले कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अपने भाषण के दौरान ऐलान करते हुए कहा – हमारी सरकार हर झुग्गी-झोपड़ी निवासी को एक पक्का घर देगी। इसके साथ ही दिल्ली में हम अटल कैंटीन खोलने जा रहे है जिसमें 5 रुपये में इन लोगों को पेट भर खाना मिलेगा। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया X के जरिए दिल्ली सीएम ने दी हैं।
Read More: विधानसभा में CM योगी का शायराना हमला: दिखाया बीजेपी का विकास, खोली सपा की पोल
जानें क्या है अटल कैंटीन?
दिल्ली बजट सत्र के दौरान अटल कैंटीन योजना की घोषणा की गई थी। इसमें झुग्गी बस्तियों में 100 कैंटीन खोलने की योजना शामिल है, जिसके लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दिल्ली में लगभग 700 बड़ी और छोटी झुग्गियां हैं। बजट सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य दिल्ली में 100 ‘अटल कैंटीन’ शुरू करने की बात कही थी, इस उद्देश्य हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता देने, खाद्य सुरक्षा बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की पोषण स्थिति में सुधार लाना है।
Watch videos:
बताते चले कि दिल्ली की अटल कैंटीन योजना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता द्वारा 2013 में शुरू की गई अम्मा कैंटीन से प्रेरित है। उस समय ये किफायती कैंटीन बेहद लोकप्रिय हुईं और सरकार को केवल तीन महीनों के भीतर शुरुआती 15 कैंटीनों को बढ़ाकर 200 कैंटीन तक करना पड़ा था।
दिल्ली बनेगा सपनों का शहर- सीएम रेखा
दिल्ली सीएम के वादे और दावे यहीं नहीं थमे उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा- ‘‘मैं यमुना के पुनरुद्धार का संकल्प लेती हूं. हमारी सरकार पहले दिन से ही इसकी सफाई की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने के कई वादे किए गए थे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। लेकिन, अब यमुना इतनी साफ हो जाएगी कि हम इसके पानी में सूर्य का प्रतिबिंब देख पाएंगे और इसके तट पर पूजा-अर्चना कर पाएंगे।’’
सरकार अपने पहले क्षण से ही, शपथ ग्रहण वाले दिन से मां यमुना के स्वच्छता अभियान में जुट गई है।#SwachhBharatMission #IndependenceDay #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/JsEHvYfUVh
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 15, 2025
साथ ही उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार ‘गिग वर्कर’ की भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। ‘गिग वर्कर’ कंपनी के स्थायी कर्मचारी नहीं होते और ‘फ्रीलांसर’ या ‘स्वंतत्र रूप से’ काम करते हैं। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जलभराव की समस्या के समाधान और सड़कों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। सीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि दिल्ली जल्द ही सपनों का शहर बनेगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार दिल्ली को देश में सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हर झुग्गी-झोपड़ी निवासी को एक पक्का घर देंगे- सीएम
वहीं निजी विद्यालयों की फीस को लेकर रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा – सरकार ने हाल में निजी विद्यालयों की फीस विनियमित करने के लिए एक विधेयक पारित किया है, ‘‘हम अभिभावकों की जेब का ख्याल रखते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वालों को सर्वोच्च पुरस्कार देने का वादा किया है।
Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पूर्वजों की खोज के बारे में..
हर झुग्गी वासी को दिल्ली में मकान मिलेगा।#IndependenceDay #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/XalC2kFQl8
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 15, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार, हम दिल्ली में खेलों के विकास में योगदान देने वाले युवाओं के लिए रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’ रेखा गुप्ता ने लगभग आधे घंटे के भाषण में कहा – दिल्ली सरकार राजधानी के हर झुग्गी-झोपड़ी निवासी को एक पक्का घर देगी। CM ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को गंदगी, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही से मुक्त करने और देश में सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा बनाने के लिए काम करेगी।