टेक्नोलॉजी/ एजुकेशनबिजनेस/नॉलेज

सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

CISF Constable Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जारी हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए (CISF) में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2025 (रात 11:59 बजे) तक है। जिसको जारी करने के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका

जानें आवेदन प्रक्रिया

आपको बतादें कि सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2025 (रात 11:59 बजे) तक है। जिसके लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in भी जारी की गई हैं जिस पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताते चले कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए कुल 1161 पद हैं। जिसे आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क भी जारी किया गया हैं जिसे हम डिटेल्स में आपको बता देंगे।

सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका

आवेदन कैसे करें

  • CISF में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट: cisfrectt.cisf.gov.in पर या https://cisfrectt.cisf.gov.in/index.php जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर “CISF Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स (लॉगिन आईडी और पासवर्ड) का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और भरे फार्म की कॉपी डाउनलोड करें।
  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 5 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 3 अप्रैल 2025

शैक्षिक योग्यता

  • 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास को प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका

चयन प्रक्रिया क्या है?

  • पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट
  • ओएमआर आधारित/सीबीटी मोड लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट

आयु सीमा

  • 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू होगी।
सरकारी नौकरी के लिए CISF में सुनहरा मौका

चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), ट्रेड परीक्षा, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन।

वेतन- वेतन स्तर 3, 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC और EWS category के उम्मीदवारों के लिए ₹100
  • SC/ST, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में बारहवां भाव का फल क्या है

पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को आवेदन की आखिरी डेट तक या उससे पहले स्किल ट्रेड्स (नाई, बूट निर्माता/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अनस्किल्ड ट्रेड्स (जैसे स्वीपर) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *