देश दुनियाउत्तर प्रदेश

सावन के हर सोमवार को इन राज्यों और जिलों में रहेगा स्कूल बंद, आदेश जारी

Schools Closed In Sawan: सावन की शुरूआत कल से हो रही हैं। इस बीच कुछ जिले और कुछ राज्य की सरकार ने सोमवार को स्कूल बंद करने का बड़ा फैसला लिया हैं। यह जरूरी जानकारी आपके लिए बेहद ही जरूरी हैं।

आज का राशिफल (14-07-2025): शिव अर्चना से स्वास्थ्य में होगा सुधार

छुट्टी के निर्देश जारी

आपको बतादें कि सावन के हर सोमवार को जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इतना ही नहीं इन अवकाश की जगह पर समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में रविवार को कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चले कि इस पावन महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं जिसके चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Read More: बिहार पुनरीक्षण में अवैध प्रवासी, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के लोगों के नाम

जानें क्यों बंद किया गया है स्कूल

सावन के हर सोमवार को इन राज्यों और जिलों में रहेगा स्कूल बंद, आदेश जारी

जैसा कि आप सभी जानते है कि सावन का महीना 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से शुरू हो गया है, इस माह में 4 सोमवार पड़ने वाले हैं, वहीं इस पवित्र महीने में शिव भक्त बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। ऐसे में सभी शिव भक्त सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने के लिए शिव मंदिर जाते हैं। जिस कारण कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से निकालने के लिए विभिन्न जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाता है। इस दौरान बच्चों को भी स्कूल जानें में समस्या होती है जिसके चलते यह स्कूल बंद करने का आदेश लिया गया हैं।

म.प्र के उज्जैन में आदेश जारी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन मास के दौरान हर सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय जिला प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा और धार्मिक गतिविधियों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया है। उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: भाग्य से कर्म करना और उसका फल

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, यह निर्णय 14 जुलाई से 19 अगस्त तक लागू रहेगा, यानी सावन मास की अवधि के हर सोमवार को उज्जैन जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

यूपी के जिलों में अवकाश घोषित

सावन के हर सोमवार को इन राज्यों और जिलों में रहेगा स्कूल बंद, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भगवान शिव के मंदिर हैं। वहां हर सोमवार को भक्तों का तांता लगता है, सावन के महीने में शिव भक्तों की संख्या बढ़ जाती है और कांवड़ यात्रा के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। इस दौरान बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए बदायूं, बरेली और वाराणसी समेत कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे (Schools Closed in UP)…डीएम के आदेश अनुसार, छात्रों को शनिवार–सोमवार को छुट्टी मिल रही है, जबकि शिक्षक और स्टाफ काम पर रहेगा।

बदायूं: बदायूं जिला प्रशासन ने कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूलों को सावन के हर सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। यहां शनिवार को भी छुट्टी दी जा सकती है, हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा।

बरेली: बरेली में सप्तनाथ मंदिर, गुलड़िया गौरीशंकर और सिद्ध गोपाला बाबा मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यहां भी हर सोमवार स्कूलों में छुट्टी होगी।

अन्य जिलों: कई अन्य जिलों में भी शिव मंदिरों की संख्या और कांवड़ यात्रा को देखते हुए छुट्टियों की घोषणा की जा रही है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल से संपर्क करके छुट्टियों की पुष्टि करें।

https://www.amarujala.com/education/schools-closed-in-sawan-2025-monday-holiday-declared-in-badaun-bareilly-and-ujjain-due-to-kanwar-yatra-2025-07-13

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *