शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान- यूपी में शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज
Teachers Day: यूपी में शिक्षक दिवस के खास मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसका फायदा अब उत्तर प्रदेश के 9 लाख परिवारों को मिलेगा। क्योंकि अब शिक्षकों इलाज कैशलेश होगा।
Read More: अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, बोले- कैमरा वाला BJP का होगा
शिक्षक दिवस पर यूपी सीएम का खास तोहफा
#शिक्षक_दिवस पर #सीएम_योगी का बड़ा #ऐलान– #यूपी में #शिक्षकों को मिलेगा #कैशलेस_इलाज @UPGovt @CMOfficeUP @myogiadityanath #PadhegaUPBadhegaUP #शिक्षा_योगी #TeachersDay #thevoiceofhind #The_Voice_Of_Hind #HappyTeachersDay #UttarPradesh pic.twitter.com/9N5qGIkYET
— The Voice Of Hind (@thevoiceofhind) September 5, 2025
आपको बताते चले कि शिक्षक दिवस हमारे पूरे भारत वर्ष में बेहद ही खास तरह से मनाया जाता है उन सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी जाती है जिन्हें हम अपने जीवन का शिक्षक मानते हैं। वहीं यूपी में भी शिक्षक दिवस के खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों का ज्ञान देने वाले शिक्षकों के लिए खास ऐलान करते हुए कहा- यूपी में अब सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस फैसले से यूपी के 9 लाख परिवारों को फायदा होगा।
जानकारी के लिए बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान शिक्षाविद और देश के पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बड़ा तोहफा लोक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में दिया हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा- अब सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। फिर चाहे वो प्राथमिक, उच्च प्राथमिक या वित्त पोषित विद्यालय हों, सबको कैशलैस उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही माध्यमिक, सहायता प्राप्त विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए होगी, बल्कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों तक को कवर करेगी।
9 लाख परिवारों को फायदा होगा फायदा
इसके साथ ही यूपी सीएम ने कैशलेश सुविधा ऐलान करने के साथ कहा- इस फैसले से लगभग नौ लाख शिक्षक परिवार सीधे लाभान्वित होंगे। अब किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में शिक्षकों और उनके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएम योगी ने इसे शिक्षकों के योगदान के प्रति सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान, टैबलेट वितरण और स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया।
Read More: मुंबई पर बड़ा खतरा! 400 किलो RDX के साथ 34 ह्यूमन बम की धमकी
शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने पर भी निर्णय
सभी शिक्षकों को चाहे वह प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सहायता प्राप्त विद्यालयों और महाविद्यालयों के हों… इन सभी को हम कैशलेस उपचार की व्यवस्था का लाभ देंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2025
साथ ही, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया को भी हम इसके साथ जोड़ेंगे। प्रदेश के लगभग 09 लाख शिक्षक यानि 09 लाख परिवार… pic.twitter.com/ErO81ShsbS
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा – सरकार का निर्णय इसलिए है कि यह लोग भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान को ताकत देते हैं। इसके लिए बहुत शीघ्र रिपोर्ट आने वाली है और हम उस दिशा में कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा – शिक्षक केवल ज्ञानदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र की नींव मजबूत करने वाले निर्माता है। उनके सम्मान और सुविधाओं की चिंता सरकार की प्राथमिकता है।
ऑपरेशन कायाकल्प और प्रोजेक्ट अलंकार से बदली तस्वीर
सीएम योगी ने कहा – प्रदेश के विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प और प्रोजेक्ट अलंकार जैसे अभियान चलाए गए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.36 लाख विद्यालयों को 19 बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा गया। वहीं प्रोजेक्ट अलंकार के जरिए अब तक 2,100 विद्यालयों को नए भवन और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया गया है। निपुण भारत मिशन और बाल वाटिका जैसी योजनाएं बच्चों की भाषा और गणितीय दक्षता बढ़ाने के साथ ही उन्हें पोषण और बुनियादी शिक्षा से जोड़ रही हैं।
सभी शिक्षकों को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2025
हम कैशलेस उपचार की व्यवस्था का लाभ देंगे… pic.twitter.com/Vs88XgHiby
पहले था ‘बीमारू राज्य’- योगी
सीएम योगी ने राज्य की पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा – पहले ‘बीमारू राज्य’ के रूप में जाना जाने वाला यूपी आज भारत के विकास का इंजन बन रहा है। जो राज्य अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, आज उसकी एक मजबूत पहचान है और लोग इस पर गर्व महसूस करते हैं। 8 साल पहले सत्ता में वो कौन लोग थे जो राज्य के लिए कुछ नहीं कर सके?