उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

SIR मॉडल, BLO की मौत पर संजय सिंह का बड़ा हमला

  • रोज़गार और सामाजिक न्याय की लड़ाई अब पूरे यूपी में, 8 चरणों में होगी पदयात्रा- संजय सिंह
  • 25 से 29 दिसंबर तक रामपुर से अमरोहा जाएगी अगली पदयात्रा- संजय सिंह
  • 75000 40004 पर मिस्डकॉल देकर रामपुर से अमरोहा की पदयात्रा से जुड़िए- संजय सिंह
  • एसआईआर एक बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है, आने वाले सत्र में आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी – संजय सिंह
  • जब चुनाव डेढ़ साल के बाद, तो सरकार को एक ही महीने में सारा एसआईआर क्यों चाहिए – संजय सिंह
  • 17 मौतें, 563 को नोटिस और सरकार खामोश—यह चुनाव सुधार नहीं, चुनाव सफाया है- संजय सिंह
  • बीएलओ मरते जाएँ, पर मोदी जी का एजेंडा पूरा होना चाहिए—मुख्य चुनाव आयुक्त जवाब दें- संजय सिंह
  • 17 बीएलओ की मौत पर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए – संजय सिंह
  • जब चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं तो सरकार को एक ही महीने में पूरा एसआईआर क्यों चाहिए?-संजय सिंह
  • पेपर लीक से लेकर एसआईआर तक—युवाओं और गरीबों पर दोहरा हमला कर रही है भाजपा सरकार-संजय सिंह
  • एसआईआर की आड़ में वोटर लिस्ट से जनता का सफाया, यह लोकतंत्र पर प्रहार है: संजय सिंह
  • उत्तर प्रदेश में चल रहा है ‘SIR घोटाला मॉडल’, जनता सावधान रहे- संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” अभियान का अभी समापन नहीं बल्कि आरम्भ हुआ है। अब यह पदयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में चलेगी।

Read More: संजय सिंह की पदयात्रा में मांग- रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो

पहला चरण 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों में निकाला जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जो लोग पिछली यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, वे इस यात्रा से जुड़ें और मिस्ड कॉल नंबर 75000 40004 पर कॉल कर अपना पंजीकरण कराएं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और एसआईआर जैसे चुनावी घोटालों के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी और संसद के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी इसे पूरी ताकत से उठाएगी।

SIR घोटाला मॉडल

एसआईआर को देश का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला बताते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में एसआईआर के नाम पर 17 बीएलओ की जान जा चुकी है, 563 लोगों को नोटिस भेजे गए, 181 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नौकरी खत्म कर दी गई और हजारों परिवार भय और उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं तो सरकार को एक ही महीने में पूरा एसआईआर क्यों चाहिए? क्या यह चुनाव सुधार है या विपक्ष और वंचित समाज को वोटर लिस्ट से साफ करने की सुनियोजित साजिश? संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक, सामाजिक न्याय पर सरकार जानबूझकर चुप है और नकली मुद्दों के जरिए जनता को भ्रमित करना चाहती है।

जनता सावधान रहे- संजय सिंह

संजय सिंह ने 13 दिनों तक चली “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा का विवरण देते हुए बताया कि यह यात्रा छात्रों, नौजवानों, मनरेगा मजदूरों, बुनकरों, आशा बहुओं, वितरित शिक्षकों, रोजगार सेवकों तथा समाज के हर तबके से मिले व्यापक समर्थन के कारण एक बड़े जनआंदोलन में बदल गई।

Read More: सुल्तानपुर में संजय सिंह की पदयात्रा पर उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मिला अभूतपूर्व समर्थन, जगह-जगह जनता का स्वागत और हजारों लोगों की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि बेरोजगारी और सामाजिक न्याय आज उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी चिंताएं बन चुकी हैं। संजय सिंह ने कहा कि जब सरकार स्कूलों को बंद होने दे, अस्पतालों में मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन हों और पेपर लीक पर आवाज उठाने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज हो—तब जनता के असली मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरना ही लोकतांत्रिक कर्तव्य बन जाता है।

17 बीएलओ की मौत पर मुकदमा हो

एसआईआर प्रकरण पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक लाखों वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। बिहार में 80 लाख नाम हटाए गए, एक ही विधानसभा में 50–60 हजार वोट काटे जा रहे हैं। यहां तक कि रिटायर्ड आईएएस विद्यासागर और उनकी पत्नी का नाम भी काट दिया गया—क्या इसका मतलब है कि वे भी ‘घुसपैठिए’ हैं?

Read More: PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर शिखर पर फहराया पवित्र धर्म ध्वज

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अज्ञानेश कुमार भाजपा सरकार के एजेंडा को पूरा करने में इतनी तेजी दिखा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी आत्महत्या तक करने लगे हैं। यह प्रशासनिक नहीं, राजनीतिक निर्देश है—और इसके लिए चुनाव आयोग सीधा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 17 बीएलओ की मौत पर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/sir-country-biggest-electoral-scam-aap-mp-sanjay-singh-claim-17-blos-died-80-lakh-names-removed-in-bihar-election/articleshow/125564839.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *