सीतापुर में कांग्रेस को मिला नया जनाधार, अजय द्विवेदी ने थामा हाथ
लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा- सांसद द्वारा किए जा रहे जनहित के मुद्दों पर सदन से लेकर सड़क तक के संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी पूर्व मंत्री तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा के समक्ष जनपद सीतापुर से नगर पालिका परिषद महमूदाबाद से पार्षद रहे।
Read More: लखनऊ: त्योहारों से पहले नगर निगम का बड़ा अभियान, शुरू हुई विशेष स्वच्छता और व्यवस्था मुहिम

सीतापुर से कांग्रेस को नई ताकत
अजय द्विवेदी एडवोकेट ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अजय द्विवेदी एडवोकेट के साथ सदस्यता ग्रहण करने आए हुए लोगों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
Read More: उत्तर प्रदेश में बढ़ती जा रही अपराध, लूट, डकैती, हत्या, रेप की घटना- अजय राय

इस मौके जिला कांग्रेस कमेटी सीतापुर की अध्यक्ष ममता वर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर अली आसिफ जमा रिज़वी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित कुमार राय, एफएएस चर्चिल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। एडवोकेट अजय द्विवेदी के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अविनाश प्रताप सिंह, इमरान मोहम्मद, मो0 तारीक राहुल पांडे, इरफान, सिराज अहमद, अविरल द्विवेदी, अतिकुर रहमान, राम सुचित सहित भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल रहे।