मनोरंजन/फोटोगैलरी

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पहला पोस्टर रिलीज, दिखा जबरदस्त ट्विस्ट

Sonakshi Sinha Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। वहीं जारी पोस्टर में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी सस्पेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Read More: तलाक वाले कमेंट पर Sonakshi- “पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम..

रहस्य और ट्विस्ट की भरा है पोस्टर

फिल्म के पोस्टर को देख कर अंदाजा लग जा सकता है कि एक्ट्रेस के गंभीर और तनाव भरे चेहरे ने दर्शकों को चौंका दिया है और फिल्म की कहानी को लेकर रहस्य और भी गहरा कर दिया है। इतना ही नहीं सभी कलाकारों का एक्सप्रेशन गहरा और सस्पेंस से भरा हुआ है। इस यह तो साफ हो गया है कि फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें दर्शकों को दिमागी खेल, रहस्य और ट्विस्ट की भरमार देखने को मिलेगी।

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया पोस्टर

आपको बताते चले कि इस मूवी का पहला पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- “बिना किसी सस्पेंस के वो पिक्चर में देख लेना, यहां मेरी रहस्यमयी अगली फिल्म #निकिता रॉय का पहला लुक है! 30 मई, 2025 को रिलीज होगी।” वहीं शनिवार को, सिन्हा भाई-बहनों ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें कलाकारों सोनाक्षी, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर की झलक दिखाई गई।

निकिता रॉय की रिलीज डेट पर प्रोड्यूसर्स

सोनाक्षी सिन्हा की  फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पहला पोस्टर रिलीज, दिखा जबरदस्त ट्विस्ट

बताते चले कि इस फिल्म का निर्देशन कुश एस सिन्हा ने किया है उनकी ये पहली मूवी है। वहीं बात करें रिलीज डेट की तो यह फिल्म 30 मई, 2025 को रिलीज की जाएगी। इसे निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। प्रोड्यूसर्स निक्की और विक्की भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “‘निकिता रॉय’ हमारे दिल के बेहद करीब है। ये फिल्म दर्शकों को वहां तक लेकर जाएगी, जहां आमतौर पर मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं पहुंच पाता।” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के कलाकार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को थ्रिल और इमोशन की शानदार जर्नी पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म को आनंद मेहता, प्रकाश नंद बिजलानी, शक्ति भटनागर, मेहनाज़ शेख और प्रेम राज जोशी ने को-प्रोड्यूस किया हैं। मिस्ट्री, थ्रिल और साइकोलॉजिकल लेयर्स से भरी हुई ये फिल्म इस साल की सबसे दिलचस्प थ्रिलर्स में से एक बनने जा रही है।

सोनाक्षी सिन्हा की  फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पहला पोस्टर रिलीज, दिखा जबरदस्त ट्विस्ट

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी

वहीं जटाधारा की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसकी जानकारी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट के जरिए दी थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज से पहले उनकी ‘निकिता रॉय’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। बताते चले कि जटाधारा की शूटिंग पवन कृपलानी और अंकुर तकरानी द्वारा लिखित, इस फिल्म की शूटिंग कथित तौर पर लंदन और यूके के अन्य हिस्सों में की गई थी। इसके अलावा सोनाक्षी इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू ‘जटाधारा’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इसमें शिल्पा शिरोडकर उनके साथ हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *