सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी, नकल कराकर युवाओं को किया खोखला- सीएम योगी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहां बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही सपा की हकीकत से पर्दा भी उठाया हैं।
Read More: SBI में निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू जानें जरूरी जानकारी
सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी
जनपद मुरादाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं उद्यमियों को ऋण वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/1QkLzpzTiY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
आपको बताते चले कि मुरादाबाद में यूपी सीएम ने कहा- शिक्षा किसी भी सभ्य और समृद्ध समाज की आधारशिला होती है। साथ ही सपा को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा- सपा के जीवन का हिस्सा था नकल कराना, उन्होंने नकल कराकर युवाओं और पीढ़ी को खोखला किया। सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें।
Read More: मायावती ने ‘भारत समाचार’ के षडयंत्र से बचने को कहा, बोली- BSP ना तो NDA ना कांग्रेस के साथ

इतना ही नहीं सीएम योगी ने सपा पर चुटकी लेते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर ‘ग से गणेश’ पढ़ाया…मगर समाजवादी पार्टी ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का कार्य किया, आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं…सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी ग से गधा पढ़ा कर गणपति का अपमान किया हैं। सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडीए के नाम पर इनको कितनी चिंता दिखाई दे रही है। ये वही सरकार है जब इनके समय ग से गधा पढ़ाया गया। जबकि इससे पहले कल्याण सिंह की सरकार में ग से गणेश पढ़ाया गया था। आज भी अ का मतलब अनार से नहीं, अमरूद से नहीं, अ से क्या पढ़ाया जा रहा है? ये समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है।
भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर 'ग से गणेश' पढ़ाया…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
समाजवादी पार्टी ने 'ग से गधा' पढ़ाने का कार्य किया…
आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं… pic.twitter.com/fuSfPpZhg3
योगी राज में शिक्षा का मॉडल देखे
सीएम योगी ने कहा- सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली, सपा ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाए, पता नहीं था। स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी, हमने कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की काया बदली।
यह अटल आवासीय विद्यालय 12वीं तक होगा,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
आगे की पढ़ाई का खर्च भी श्रम और सेवायोजन मंत्रालय उठाने को तैयार है… pic.twitter.com/XauFnybLm2
सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी, लैब्स, स्मार्ट क्लास हमने स्कूलों को दिए। जो विद्यालय बचे हैं हम वहां भी आधुनिक शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं। हमने कल्याण सिंह की बीजेपी सरकार में ग से गणेश पढ़ाया तो विरोध किया। तब सपा ने कहा- ग से गणेश नहीं, ग गधा होता है, समाजवादी पार्टी ने गणपति की अवमानना की, इसीलिए उनकी बुद्धि गधे जैसी हो गई है। आज प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बच्चों की शिक्षा के उन्नयन के लिए काम कर रही है, तो ये लोग केंद्रीय विद्यालय को राजनीति का केंद्र बनाना चाहते हैं।
शिक्षा किसी भी सभ्य और समृद्ध समाज की आधारशिला होती है… pic.twitter.com/a20HXEydbo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
यूपी हो रहा अब विकसित
मुरादाबाद में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/SK4cCD84PA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को किस तरह से चौपट किया था ये कौन नहीं जानता। शिक्षकों की भर्ती नहीं की थी, लगातार भाई-भतीजावाद के नाम पर प्रदेश की व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का काम किया था। हर जिले में इनके माफिया थे, एक जिला एक माफिया के नाम पर प्रदेश को दंगे की आग में झोंका था। अराजकता का तांडव हुआ था, प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश अपनी विरासत और विकास की इस यात्रा पर गौरव का अनुभव करता है।