उत्तर प्रदेश

विधानसभा में कफ सिरप मामले पर सपा ने बीजेपी को घेरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।

Read More: वंदे मातरम और स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस का हमला, भाजपा से पूछा सवाल

अतुल प्रधान का कफ सिरप प्रदर्शन

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा विधायक अतुल प्रधान हाथों में पोस्टर और होर्डिंग लेकर विधानसभा पहुंचे। हंगामे को विधानसभा अध्यक्ष ने शांत कराया जिसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरु हो गयी। अतुल प्रधान के एक पोस्टर में कफ सिरप की तस्वीर के साथ सिपाही आलोक सिंह के घर की फोटो लगी थी।

उन्होंने सवाल उठाया कि संबंधित मामले में बुलडोजर कार्रवाई कब की जाएगी। वहीं, एक अन्य पोस्टर में लैंड क्रूजर वाहन की तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने पूछा कि कथित तौर पर माफिया से जुड़ी इस गाड़ी को कब जब्त किया जाएगा। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने धनंजय सिंह पर निशाना साधा।

अवैध लेन-देन मामले का खोला मामला

अतुल प्रधान अपने साथ सीटियां भी लेकर आए और लगातार सीटियां बजाईं। उन्होंने कहा- यह विरोध पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की आवाज दबाए जाने के खिलाफ है और यह उसी घटना का प्रतीकात्मक विरोध है। उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि यह विभोर राणा की है, जिनके आवास पर हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा था और 100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध लेन-देन का मामला सामने आया है।

सपा का बृजेश पाठक से सवाल

अतुल प्रधान ने सवाल किया कि उक्त तस्वीर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक क्यों दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, कानपुर से सपा विधायक हसन रूमी कफ सिरप की बोतलें लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कफ सिरप की बोतलें अपने गले में लटका रखी थीं।

Read More: एलन मस्क बने 700 अरब डॉलर वाले दुनिया के पहले अमीर व्यक्ति

हसन रूमी ने कहा कि वह प्रतीकात्मक रूप से कफ सिरप विधानसभा लेकर आए हैं ताकि सरकार को इस मुद्दे पर जगाया जा सके। सपा विधायकों के इस प्रदर्शन के चलते विधानसभा परिसर में कुछ देर के लिए हंगामे के हालात बने रहे।

https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/yogi-adityanath-slams-samajwadi-party-cough-syrup-claims-up-assembly-3619866.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *