देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

Sensex पहली बार 85,000 के पार, IT शेयरों में जबरदस्त उछाल

मुंबई: आईटी कंपनियों के नेतृत्व में घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गयी और बीएसई का Sensex पहली बार 85 हजार अंक के पार बंद हुआ। Sensex 513.45 अंक चढ़कर 85,186.47 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक 142.60 अंक की बढ़त में 26,052.65 अंक पर बंद हुआ। इसका रिकॉर्ड बंद स्तर 29 अक्टूबर को 26,053.90 अंक रहा था।

Read More: कांग्रेस पार्षद का मेयर पर हमला: ‘लखनऊ ने मेयर चुना है, गृह मंत्री नहीं

सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार, आईटी शेयरों में जबरदस्त उछाल

आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी

आईटी सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त तेजी रही। कनाडा के कैलगेरी में कार्यालय खोलने की घोषणा के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर Sensex में सवा चार फीसदी से अधिक चढ़े। मंगलवार को शेयर पुनर्खरीद के विवरण साझा करने के बाद इंफोसिस का शेयर भी पौने चार फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। टीसीएस का शेयर दो प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।

जानें किसकी रही उड़ान

Read More: यूपी में हार्ट अटैक मरीजों को मुफ्त मिलेगा इंजेक्शन

सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार, आईटी शेयरों में जबरदस्त उछाल

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का शेयर पौने तीन प्रतिशत से अधिक और मारुति सुजुकी का सवा फीसदी से ज्यादा टूट गया। मझौली कंपनियों में भी तेजी रही जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक देखी गयी। एनएसई में आईटी के बाद सार्वजनिक बैंकों के समूह में सबसे अधिक तेजी रही। स्वास्थ्य, रियलिटी, तेल एवं गैस और मीडिया समूहों के सूचकांक लुढ़क गये।

https://www.livehindustan.com/business/share-market-live-updates-19-nov-nse-bse-sensex-nifty-gold-top-gainers-losers-201763517412091.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *